
Hasan Nawaz Statement on his Fastest T20I Century NZ vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे हसन नवाज ने महज 44 गेंदों में शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया और पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. हसन नवाज ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम के लिए 45 गेंदों में 105 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी के चलते पाकिस्तान ने 24 गेंद पहले ही मैच जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था.
हसन नवाज ने अपने रिकॉर्ड शतकीय पारी पर कहा
मैं पहले दो मैचों में जिस तरह से आउट हुआ, उससे निराश था, लेकिन कप्तान और शादाब खान ने मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी कि पहले एक रन लूं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला रन बनाने के बाद मैं शांत हो गया.
This upper cut from Hassan nawaz was just a class!#PAKvNZ
— Tehseen Qasim (@Tehseenqasim) March 21, 2025
pic.twitter.com/dG2CyYZO4o
22-year-old Hasan Nawaz now holds the fastest T20I century for Pakistan 💥 pic.twitter.com/TcUSlXUYzL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 21, 2025
अब बात करें टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में तो बाबर आजम ने अपने करियर में तीन बार ये कारनामा किया है और तीन साल में बाबर ने सबसे पहले साल 2021 में 49 गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ये रिकार्ड बनाया था और आज हसन नवाज ने 44 गेंदों में शतक लगाकर पाकिस्तान के टी20ई. क्रिकेट इतिहास मे नया रिकॉर्ड बना दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं