
- हैरी ब्रूक ने अपनी 50वीं टेस्ट पारी में 98 गेंदों में 111 रन बनाकर अपना दसवां शतक पूरा किया.
- ब्रूक ने 70 साल बाद सबसे कम पारियों में दस शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्लाइड वॉलकॉट का तोड़ा.
- इस सदी में हैरी ब्रूक सबसे तेज 10 टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Harry Brook record : सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच (England vs India, 5th Test) काफी रोमांचक हो गया है. भारतीय टीम अब जीत से केवल 4 विकेट दूर है लेकिन टेस्ट मैच के चौथे दिन हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करके टीम इंडिया को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट और आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को आउट कर मैच का पासा ही पलट दिया. अब आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन इंग्लैंड को चाहिए और भारत को जीत के लिए केवल 4 विकेट चाहिए.
70 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रन की धमाकेदार पारी खेली. यह उनका 10वाँ टेस्ट शतक था. उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 50वीं टेस्ट पारी में हासिल की. अब वह 1955 के बाद 50 या उससे कम पारियों में अपना 10 शतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करने वाले आखिरी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के क्लाइड वॉलकॉट थे, जिन्होंने 1955 में 47 पारियों में 10 शतक लगाए थे.
हैरी ब्रूक ने मार्नस लाबुशेन के रिकॉर्ड को तोड़ा (Harry Brook World record in 21st century)
हैरी ब्रूक इस सदी में सबसे तेज़ 10 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 51 पारियों में 10 टेस्ट शतक लगाए थे.
21वीं सदी में सबसे तेज़ 10 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज ( fastest players in the 21st century to score 10 Test centuries)
मार्नस लाबुशेन - 51 पारियाँ
केविन पीटरसन - 56 पारियाँ
एंड्रयू स्ट्रॉस - 56 पारियाँ
वीरेंद्र सहवाग - 56 पारियाँ
मैच की बात करें तो टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा। दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे.
चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी. पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी. (oe Root record and Harry Brook record in Test) भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे. कृष्णा के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो और आकाश दीप के खाते में एक विकेट आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं