विज्ञापन

VIDEO: हारिस रऊफ मैदान में बने बाज, हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़कर सबको किया हैरान

Haris Rauf Took A Surprising Catch With One Hand: ऑकलैंड में हारिस रऊफ ने फिन एलन का एक हाथ से कैच पकड़ते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.

VIDEO: हारिस रऊफ मैदान में बने बाज, हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़कर सबको किया हैरान
हारिस रऊफ ने पकड़ा शानदार कैच

Haris Rauf Took A Surprising Catch With One Hand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार (21 मार्च 2025) को ऑकलैंड में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक शानदार कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. मैच के दौरान यह खूबसूरत पल पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान पहले ओवर में देखने को मिला. शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं उनके सामने फिन एलन बल्लेबाजी के लिए तैयार थे. ओवर की पांचवीं गेंद शाहीन ने एलन के पिछले पैर को निशाना बनाते हुए फुल लेंथ पर डाला. जहां कीवी बल्लेबाज ने लेग साइड में फ्लिक करते हुए कुछ कीमती रन प्राप्त करने का प्रयास किया. मगर शॉर्ट फाइन लेग पर तैनात हारिस रऊफ ने बाईं तरफ एक लंबी छलांग लगाते हुए गेंद को लपककर हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया. 

आउट होने से पूर्व पारी का आगाज करते हुए तीसरे टी20 मुकाबले में फिन एलन ने अपनी टीम के लिए कुल तीन गेंदों का सामना किया. इस बीच वह खाता भी नहीं खेल पाए. 25 वर्षीय एलन जब आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर 0.5 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर तीन रन था. 

204 रन बनाने में कामयाब हुई है न्यूजीलैंड 

ऑकलैंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 204 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन सर्वोच्च स्कोरर रहे. मैच के दौरान उन्होंने कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 213.64 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और चार खूबसूरत छक्के निकले. 

मार्क चैपमैन के अलावा कैप्टन माइकल ब्रेसवेल ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 172.22 की स्ट्राइक रेट से 31 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट रहे. उन्होंने महज नौ गेंदों में दो छक्के और एक चौका की मदद से 19 रनों की पारी खेली. 

गेंदबाजी में हारिस रऊफ का रहा जलवा 

फील्डिंग के अलावा गेंदबाजी में भी हारिस रऊफ का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 29 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए. वहीं शादाब खान के हाथ में एक विकेट आए.

यह भी पढ़ें- PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक! VIDEO देख आप भी हो जाएंगे आग बबूला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: