
भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम से बाहर भी रहते हैं, तो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. वजह है उनकी यूनीक स्टाइल और जीवन शैली, उनका पहनावा वगैरह-वगैराह. हार्दिक ने एक बार फिर से वीरवार को अपने फैंस को चौंकाया है. और इस बार वजह बनी है उनकी हेयर स्टाइल. हार्दिक पंड्या वीरवार को इंस्टाग्राम पर अपनी हेयर स्टाइल में अवतरित हुए, तो यह फैंस के बीच चर्चा का विष बन गया.
फोटो के लिखे कैप्शन में हार्दिक ने हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने पिछले दिनों ही एमएस धोनी को भी नयी हेयर स्टाइल प्रदान की थी. ऐसा लग रहा है कि सभी क्रिकेटर आईपीएल के लिए दुबई के लिए रवाना होने से पहले अपनी हेयर स्टाइल पर काम कर रहे हैं. याद दिला दें कि आईपीएल का बचा हुआ सेशन 19 सितम्बर से दुबई में शुरू होने जा रहा है. हादिक ने लिका, Forever the best. Thanks@Aalimhakim bhiaiu
हार्दिक ने जो सभी तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वे चश्मा पहने दिखायी पड़ रहे हैं. साथ ही, उनके हेयरस्टाइलिस्ट भी उनके बगल में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. हार्दिक के पोस्ट करते ही यह तेजी से वायरल हो गयी है और कुछ ही घंटे के भीतर करीब दस लाख लोग इसे देख चुके थे. फोटो पर प्रतिक्रिया देने में उनके पत्नी नताशा स्टैनकोविच भी शामिल रहीं, जिन्होंने फायर और हार्ट-आइज का इमोजी पोस्ट किया. कुछ दिन पहले ही जब एमएस धोनी ने तस्वीर पोस्ट की थी, तो माही की हेयर-स्टाइल भी कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी रही. ऐसा लग रहा है कि आईपीएल से पहले ये तमाम स्टार क्रिकेटर विज्ञापन शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं और इसलिए ये नयी-नयी हेयरस्टाइल अपना रहे हैं. बहरहाल, इनके फैंस को यह अंदाज बहुत ही ज्यादा भा रहा है.
VIDEO: बॉक्सल लवलीना ने हाल ही में ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं