
INDvsPAK Final : हार्दिक पांड्या ने 76 रनों की पारी खेली थी...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जडेजा ने रनआउट करवा दिया था
पांड्या ने 72 रन पर 6 विकेट खोने के बाद पारी संभाली थी
टीम इंडिया अंत में पाकिस्तान से 180 रनों से हार गई थी
हार्दिक पांड्या ने अपनी ओर से पूरी कोशिश करते हुए ऐसे में समय में आतिशी पारी खेली, जब टीम इंडिया 72 रन पर ही छह विकेट खो चुकी थी. इसमें उनका साथ रवींद्र जडेजा दे रहे थे. युवा ऑलराउंडर पांड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा. जहां पांड्या ने 32 गेंदों में फिफ्टी (4 छक्के, 3 चौके) बनाई, वहीं गिलक्रिस्ट ने साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 33 गेंदों में फिफ्टी (8 चौके, 1 छक्का) बनाई थी.
वैसे पांड्या ने 43 गेंदों में कुल 76 रन बनाए, लेकिन इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा के साथ सिंगल चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए. वास्तव में जडेजा ने उनकी कॉल पर पहले तो दौड़ पड़े, लेकिन अंतिम समय पर लौट गए और इस बीच हार्दिक पांड्या भी उन्हीं के छोर पर पहुंच गए. फिर क्या था पांड्या को रनआउट होकर लौटना पड़ा. इससे पांड्या काफी नाराज हो गए.
हार्दिक पांड्या जडेजा की इस गलती को भूल नहीं पाए और उन्होंने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली. उन्होंने इशारों-इशारों में लिका, 'हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था.''

हार्दिक के इस ट्वीट के कई कयास लगाए जाने लगे, लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना था कि यह ट्वीट उन्होंने रवींद्र जडेजा के लिए किया है. हालांकि हार्दिक को संभवतः अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. फिर भी तब तक यह ट्वीट वायरल हो चुका था और कई लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट भी शेयर कर दिए...
बाद में हार्दिक पांड्या ने औपचारिक तौर पर फैन्स के नाम संदेश दिया, 'चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 भारतीय टीम के लिए एक शानदार सफर रहा, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. ये पूरी टीम का एफर्ट था. आप सभी की शुभकामनाओं और साथ के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'
#CT17 was an incredible journey for #TeamIndia. We gave it our best. A complete team effort.
— hardik pandya (@hardikpandya7) June 19, 2017
Thank you everyone for the messages & support. pic.twitter.com/Ti4oJOYTkU
टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे एमएस धोनी की जगह फिनिशर के रोल के लिए एक बल्लेबाज मिलता दिख रहा है. खास बात यह कि वह तेंज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, जिसकी टीम को लंबे समय से तलाश थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं