
भारतीय ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बाबर आजम को चलता किया और जिस तरह से सेलिब्रेशन किया, वो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी मैच में उनकी 7 करोड़ की घड़ी ने भी फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरीं. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि हार्दिक पांड्या जब गेंदबाजी करते हैं, तो उनकी उंगलियों में एक काला पट्टा देखने को मिलता है. हार्दिक गेंदबाजी के समय काले रंग का बैंड अपने बांए हाथ में पहनते हैं.
खास ग्लव्स पहनकर उतरे हार्दिक
दरअसल , हार्दिक पंड्या का ये काले रंग का पट्टा कोई स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, बल्कि MCP ग्लव्स हैं. MCP ग्लव्स, एक छोटा सा कवर है, जो हाथ के एक हिस्से को प्रोटेक्ट करता है. ये पूरा ग्लव्स नहीं है, ये ग्लव्स बस आधी उंगलियां और पंजा कवर करता है.
हार्दिक का गेंदबाजी स्टाइल थोड़ा यूनिक है. जब वो गेंद फेंकते है तो फॉलो-थ्रू में हार्दिक का बायां हाथ नीचे आता है और कई बार घुटने से टकरा जाता है. जिससे अगर हाथ की टक्कर बार-बार घुटने से हुई तो, ऐसे में उनके इंजरी के चांस बढ़ जाते हैं. और हार्दिस इस इंजरी से बचने के लिए MCP ग्लव्स का इस्तेमाल करते हैं.
MCP ग्लव्स इतना कमाल कैसे करता है?
पहली बात, ये बड़ा हल्का है–ऐसा नहीं कि हाथ में लटक जाए. दूसरा, इसका मटेरियल सॉलिड होता है, जो झटके सोख लेता है – जैसे गद्दे का काम करता है. तीसरा, ये लचीला है, तो हाथ को बांधता नहीं – गेंद पकड़ो, फेंको, कुछ भी करो, कोई दिक्कत नहीं. और ऊपर से पसीना सोखने वाला फैब्रिक है, जिससे ग्रिप टाइट रहती है. यानी छोटा सा दिखता है, लेकिन फायदे बड़े-बड़े देता है.
आपको बता दें ये काला बैंड तब फेमस हुआ जब हार्दिक ने इंडिया-पाकिस्तान मैच में बाबर आजम को ढेर किया. इसके साथ ही मैदान में हार्दिक की 7 करोड़ रुपए की घड़ी भी काफी चर्चा में रही थी. इस बार हार्दिक ने ना सिर्फ अपने प्रदर्शन से बल्कि अपने स्टाइल से भी लोगों का दिल जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं