चोटिल हार्दिक पांड्या 6 हफ्ते के लिए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी खेल पाना मुश्किल

चोटिल हार्दिक पांड्या 6 हफ्ते के लिए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी खेल पाना मुश्किल

हार्दिक पांड्या के कंधे में हेयरलाइन फ्रेक्‍चर है (फाइल फोटो)

मोहाली:

भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या कंधे की चोट के कारण कम से कम छह सप्ताह तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहेंगे. उन्हें अभ्‍यास सत्र के दौरान चोट लगी थी जो बाद में पता चला कि हेयरलाइन फ्रेक्चर है.

पांड्या का रिहैबिलिटेशन रिकवरी के बाद शुरू होगा. वह 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी शायद ही खेल पाएं.  बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार,‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या को दाहिने कंधे में हेयरलाइन फ्रेक्चर हुआ है. उन्हें चोट से उबरने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे.’सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर रिधिमान साहा पहले ही चोट के कारण बाहर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com