
हार्दिक पांड्या अपने स्टाइलिश लुक को लेकर भी चर्चा में रहते हैं..
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है
हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में शामिल किया गया है
पांड्या ने अपने नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की
मशहूर हेयर डिजाइनर आलिम हाकिम ने हार्दिक पांड्या के नए हेयर स्टाइल नया लुक दिया है. हाकिम ने ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हेयर डिजाइन किए था. फैन्स को पसंद हार्दिक पांड्या का नया लुक काफी पसंद आया है. फैन्स ने अलग-अलग ढंग से अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि कुछ फैन्स को उनका नया हेयर स्टाइल पसंद नहीं आया है. उनके नए लुक की फोटो को अब तक 235,833 लाइक्स मिल चुके हैं.
हार्दिक पांड्या ने भी हेयर स्टाइलिस्ट हाकिम की तारीफ करते हुए अपनी तस्वीर के साथ लिखा है- वाकई! आप एक जादूगर हैं, तभी तो हम आपको इतना चाहते हैं. तस्वीरों के इस कोलाज में आलिम हाकिम भी नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली की पसंद बनते जा रहे हार्दिक
हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज जीतने के बाद विराट ने नए खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या और केदार जाधव की जमकर प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि पांड्या और जाधव जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने से वे खुश हैं और ये दोनों निचले क्रम की बल्लेबाजी में आक्रामकता लेकर आए हैं. विराट ने कहा था, 'आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते. आप हार्दिक या केदार को तीसरे या चौथे नंबर पर नहीं उतार सकते और न ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को नीचे उतार सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं