हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा.
टीम इंडिया के वरिष्ठ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं. भज्जी ने पत्नी गीता बसरा के बर्थडे पर उन्हें भावनाओं से भरा मैसेज ट्वीट किया है. हरभजन ने इस मैसेज में पत्नी और केक के साथ पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे वाइफ..खुश रहो, तंदुरुस्त रहो और हंसते रहो.' हरभजन सिंह इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं लेकिन आईपीएल में उनके खेल का जलवा जारी है. आईपीएल 2018 में हरभजन इस बार नई टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा है. हरभजन इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे.
बर्थडे पर भज्जी की ओर से किए गए इस ट्वीट का जवाब देने में पत्नी गीता बसरा ने भी देर नहीं लगाई.
Happy birthday wifekhush raho tandrust raho and hasde wasde raho.. kadhe koi sikayat sadde wallo hove ta dasde raho.. sariya kushiya tere pera ch le aa k rakh daunga love always @Geeta_Basra pic.twitter.com/mGNValwUDl
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 13, 2018
बर्थडे पर भज्जी की ओर से किए गए इस ट्वीट का जवाब देने में पत्नी गीता बसरा ने भी देर नहीं लगाई.
टीम इंडिया के क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी गीता बसरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए यह ट्वीट किया.Love you
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) March 13, 2018
वर्ष 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू करने वाली हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. भारत के लिए अनिल कुंबले और कपिल देव ने ही उनसे अधिक टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा हरभजन ने 25 बार किया है जबकि पांच बार वे टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. वनडे मैचों में हरभजन ने 269 विकेट लिए हैं. जिसमें तीन बार मैच में पांच विकेट का प्रदर्शन शामिल है. टी20 इंटरनेशनल में हरभजन के नाम पर 21 विकेट दर्ज हैं.Happy bday to bhabhi ji god bless u both always
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) March 13, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं