हरभजन सिंह ने चुनी वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 खिलाड़ी, लिस्ट में विराट कोहली- बाबर आजम का नाम नहीं 

Harbhajan Singh: भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है जिसमें भज्जी ने हैरान करते हुए विराट कोहली और बाबर आजम को नहीं चुना है

हरभजन सिंह ने चुनी वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 खिलाड़ी, लिस्ट में विराट कोहली- बाबर आजम का नाम नहीं 

भज्जी ने चुना टेस्ट किकेट के टॉप 5 खिलाड़ियों को

Harbhajan Singh: भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है जिसमें भज्जी ने हैरान करते हुए विराट कोहली और बाबर आजम को नहीं चुना है. दरअसल, सोशल मीडिया पर स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट अयाज मेमन ने लोगों से वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम का चुनाव करने को कहा जिसपर भज्जी ने रिएक्ट करते हुए अपने पसंद के टॉप 5 खिलाड़ियों का चयन किया है. भज्जी ने खुद के द्वारा चुने गए टॉप 5 खिलाड़ियों में पहले नंबर पर स्पिनर नाथन लियोन को रखा है, दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ को जगह दी है. 

इसके अलावा तीसरे नंबर पर भज्जी की पसंद ऋषभ पंत बने हैं. वहीं, रविंद्र जडेजा को हरभजन सिंह ने नंबर 4 पर रखा है. बेन स्टोक्स भी भज्जी द्वारा चुने गए टॉप 5 बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. स्टोक्स को भज्जी ने नंबर 5 पर जगह दी है. 

पूर्व स्पिनर ने हैरान करते हुए अपनी इस खास लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) का नाम नहीं लिया है जो यकीनन फैन्स के लिए चौंकाने वाली बात है.  कोहली और बाबर के अलावा भज्जी ने जो रूट को भी जगह नहीं दी है. 


बता दें कि हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा है, वहीं, बाबर आजम भी कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर जो रूट, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं. भारत की ओर से जडेजा का परफॉर्मेंस भारतीय टीम के लिए शानदार रहा है. दूसरी ओर चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से दूर चल रहे ऋषभ पंत को भज्जी भारत का सबसे बड़ा मैच जीताऊ क्रिकेटर मानते हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मैकुलम के रिएक्शन ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनल्ड हुए निराश
* VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com