विज्ञापन

हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, 'यह बल्लेबाज T-20 में मचा देगा तहलका, 1000 छक्के लगाएगा'

Harbhajan Singh on Abhishek Sharma: पहले टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर हरभजन सिंह ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है जिसकी चर्चा हो रही है.

हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, 'यह बल्लेबाज T-20 में मचा देगा तहलका, 1000 छक्के लगाएगा'
Harbhajan Singh react on Abhishek Sharma
  • हरभजन सिंह ने अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी देखकर कहा कि वह टी-20 क्रिकेट में हजार छक्के मार सकते हैं
  • अभिषेक शर्मा ने पहले टी-20 मैच में 84 रन बनाए जिसमें उन्होंने आठ छक्के लगाए और टीम के लिए खेले
  • भज्जी ने बताया कि अभिषेक शर्मा शतक बना सकते थे लेकिन टीम की जीत को प्राथमिकता देते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Harbhajan Singh Prediction on Abhishek Sharma: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उस खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की है जो टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगा सकता है. भज्जी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 में अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी को देखने के बाद भविष्यवाणी की और दावा किया कि यदि अभिषेक कोहली और रोहित के जितना टी-20 मैच खेलने में सफल रहे तो उसके नाम के आगे 1000 छक्के होंगे. बता दें कि पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार 84 रन की पारी खेली जिसमें इस बल्लेबाज ने 8 छक्के लगाए हैं. 

अगर अभिषेक शर्मा उतने ही T20I मैच खेलते हैं जितने रोहित शर्मा ने खेले हैं, तो उनके नाम 1,000 छक्के हो जाएंगे.

अपने लिए नहीं टीम के लिए खेलते हैं अभिषेक शर्मा

हरभजन ने कहा, "अभिषेक शर्मा आसानी से शतक बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.  उन्होंने कहा कि वह उसी विस्फोटक अंदाज़ में बैटिंग करते रहेंगे, भले ही वह आउट हो जाएं. यही मानसिकता का फर्क है. यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने अपने बारे में नहीं सोचा और टीम के बारे में सोचा.  जिस तरह से वह अभी बैटिंग कर रहे हैं, जब भी वह 50 रन बनाते हैं, टीम इंडिया जीतती है. वह एक सुपरस्टार हैं, और गेंदबाजों के पास उनके खिलाफ कोई जवाब नहीं है."

Latest and Breaking News on NDTV

T20I में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के:

  • रोहित शर्मा - 205 (151 पारियां)
  • सूर्यकुमार यादव - 156 (94 पारियां)
  • विराट कोहली - 124 (117 पारियां)
  • हार्दिक पांड्या - 107 (98 पारियां)
  • केएल राहुल - 99 (68 पारियां)
  • अभिषेक शर्मा - 81 (33 पारियां)

भज्जी ने की रिंकू सिंह की भी तारीफ

इसके अलावा हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिंकू की 44 रन की पारी की भी तारीफ की और कहा, "रिंकू सिंह की परफॉर्मेंस की तारीफ करनी होगी, बेचारे को बहुत समय बाद मौका मिला, और उसने इसका पूरा फायदा उठाया. जब भी उसे मौका मिलता है, वह इतना मेहनती खिलाड़ी है कि वह मौके को हाथ से जाने नहीं देता.  जब भी वह खेलता है, वह सबका दिल जीत लेता है. " 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com