
हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा था, श्रीलंका टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका के करुणारत्ने ने अश्विन-जडेजा के बारे में दिया था बयान
दोनों स्पिनरों को बेअसर करने को लेकर रणनीति पर की थी बात
हरभजन ने लिखा, सबसे खराब दौर से गुजर रही है श्रीलंका टीम
करुणारत्ने में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो माह पहले 285 रन बनाए थे, इसमें पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया गया साहसिक शतक (141 रन) शामिल था. श्रीलंका के इस बल्लेबाज के बयान पर हरभजन ने ट्वीट किया, श्रीलंका की टीम फ़िलहाल अपने सबसे खराब दौर में है और यहां तक कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उम्मीद करता हूं कि श्रीलंका जल्द ही फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करेगी.' हालांकि हरभजन सिंह ने बाद में इस ट्वीट को बाद में हटा दिया.Harbhajan Singh posts Tweet ridiculing Sri Lankan team, deletes post later. (Might have realised that they are gona get the shot back in this series) #INDVSL pic.twitter.com/b2rj5n3IK0
— Nibraz Ramzan (@Nibrazcricket) November 12, 2017
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने करीब ढाई माह पहले अपने श्रीलंका दौरे के सभी मैचों में मेजबान टीम को हराया था. इस सीरीज में भारत ने तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेला था, लेकिन लगभग सभी मैच में श्रीलंका टीम को हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका टीम इस समय भारत दौरे पर है जहां उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 खेलने हैं. सीरीज का पहला टेस्ट 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं