विज्ञापन

रोहित शर्मा का जन्मदिन इस बार क्यों है खास, धोनी ने नहीं तो किसने बनाया उन्हें ओपनर?

Happy Birthday Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं.

रोहित शर्मा का जन्मदिन इस बार क्यों है खास, धोनी ने नहीं तो किसने बनाया उन्हें ओपनर?
Rohit Sharma

Happy Birthday Rohit Sharma: बुधवार यानी आज टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 30 साल 1987 में महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था. क्रिकेट जगत में 'हिटमैन' नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी और बेहतरीन कप्तानी से दुनिया भर में नाम कमाया है. रोहित का ये जन्मदिन न सिर्फ उनकी उपलब्धियों का बल्कि उनकी मेहनत और जुनून का भी जश्न है. फैंस की दुआएं और प्यार उनके साथ हैं. जन्मदिन मुबारक, 'हिटमैन'. 

क्यों रोहित का इस साल का जन्मदिन पिछले साल के मुकाबले है खास?

इस साल रोहित का जन्मदिन बहुत खास है. इसका वजह यह है कि उन्होंने 2024 में टी20 विश्व कप और 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर अपने नाम कमाया है. निजी जिंदगी में भी उनकी खुशी तब दोगुनी हो गई जब नवंबर 2024 में उनके घर बेटे अहान का जन्म हुआ. ये उपलब्धियां और पारिवारिक खुशी उनके इस जन्मदिन को पिछले साल से ज्यादा खास बनाती हैं.

किस-किस के साथ मनाएंगे रोहित अपना जन्मदिन?

रोहित इस बार अपना जन्मदिन आईपीएल की व्यस्तता के बीच जयपुर में मुंबई इंडियंस की अपनी टीम के साथ मनाएंगे, लेकिन वो अपनी पत्नी रितिका सजदेह, बेटी समायरा और बेटे अहान के साथ भी खास पल बिताने का समय जरूर निकालेंगे. दोस्तों और परिवार के साथ भी उनकी छोटी-सी सेलिब्रेशन की प्लानिंग है.

क्यों रोहित शर्मा हैं विश्व के सबसे आक्रामक बल्लेबाज?

रोहित की बल्लेबाजी में स्टाइल और ताकत का मिला जुला संयोजन नजर आता है. उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक (सबसे अधिक), 264 रनों का एक मुकाबले में व्यक्तिगत रिकॉर्ड और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा पांच शतक बनाए हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 से ज्यादा छक्के और 19,700 से अधिक रन हैं. 532 पारियों में 49 शतक और 108 अर्धशतक उनकी कमाल की बल्लेबाजी का सबूत हैं.

रोहित के नाम दर्ज हैं कौन-कौन से खास रिकॉर्ड?

वनडे में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक और 264 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर.
एक वर्ल्ड कप में पांच शतक (2019) और वर्ल्ड कप में कुल सात शतक (सर्वाधिक).
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा पांच शतक.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (600+).
रोहित एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में टीम का नेतृत्व किया है.
मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) दिलाए हैं. 

बचपन में किसने की थी रोहित की मदद?

रोहित का जन्म नागपुर में एक साधारण परिवार में हुआ. उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म में काम करते थे, जिसके कारण रोहित को अपने दादा-दादी के साथ बोरीवली में रहना पड़ा. रोहित के चाचा ने 1999 में क्रिकेट कैंप के लिए पैसे दिए थे. क्रिकेट कैंप के कोच दिनेश लाड ने उनकी प्रतिभा को पहचाना. उन्होंने रोहित को अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में जाने का सलाह दिया, जहां दिनेश कोच थे और क्रिकेट की सुविधाएं रोहित के पुराने स्कूल से बेहतर थीं. कोच दिनेश ने रोहित को स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में मुफ्त पढ़ाई और क्रिकेट की सुविधा दिलाई. रोहित याद करते हैं, 'मैंने उनसे कहा था कि मैं इतने पैसे नहीं भर सकता, इस पर उन्होंने मुझे छात्रवृत्ति दिलवाई. इसलिए चार साल तक मैंने एक पैसा भी नहीं दिया और अपने क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया.' कोच दिनश लाड ने ही रोहित को 8वें नंबर से ओपनर बनाया था.

यह भी पढ़ें- 'उसी से पूछना...', धोनी ने युवराज सिंह को अपनी शादी में क्यों नहीं बुलाया? VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: