पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) शुक्रवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट के ‘दादा' (Sourav Ganguly Birthday) के लिए सोशल मीडिया पर बधाइयों और शुभकामनाओं की झड़ी लग गई है. गांगुली को भारतीय क्रिकेट (Team India) में क्रांति लाने और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाने का श्रेय दिया जाता है. उनकी ही कप्तानी में भारत ने 2001-02 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और कोलकाता के ईडन गार्डन में सभी बाधाओं को पार करते हुए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप (2002 World Cup) में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने का काम किया, जहां रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर भारतीयों का दिल तोड़ा था.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने गांगुली के ट्वीट करते हुए उन्हें एक “शानदार दोस्त” और “प्रभावशाली कप्तान" बताया.
Happy Birthday Dada! You've been a great friend, an impactful captain and a senior any youngster would want to learn from.
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2022
Wishing you good health and happiness on your special day 🎂 lots of love and best wishes always @SGanguly99 #HappyBirthdayDada pic.twitter.com/SPEIVIXJcA
Here's wishing former #TeamIndia Captain and current BCCI President @SGanguly99 a very happy birthday. 👏 🎂 pic.twitter.com/H0mWChTgSd
— BCCI (@BCCI) July 8, 2022
𝘼 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 5⃣0⃣ 𝙛𝙤𝙧 𝙩𝙝𝙚 𝙈𝙖𝙝𝙖𝙧𝙖𝙟! 👑 🙌@SGanguly99 #HappyBirthdayDada #AmiKKR pic.twitter.com/FfcaSMS9Jo
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 8, 2022
From a fine batsman to an outstanding captain & now leading indian cricket on the whole—here's wishing my favourite captain & mentor @SGanguly99 a very happy birthday.#HappyBirthdayDada pic.twitter.com/Sx1l1lQZJS
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 8, 2022
A great player, a superb leader, the @BCCI President, and my captain. Wish you a very happy birthday @SGanguly99, Dada 🤗 Have a wonderful year ahead. Love always! pic.twitter.com/Ejh33skeHG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 8, 2022
गांगुली ने 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अपने करियर में उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 18,575 रन बनाए. उन्होंने 195 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की और उसमें 97 मैच में भारत को जीत मिली.
गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में लॉर्ड्स में उन्होंने शतक जड़ दिया था. जिसके बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने दूसरे टेस्ट में भी शतक लगाया.
कप्तान बनने के बाद ही दादा ने टीम के कई युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का काम शुरु कर दिया. युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, एमएस धोनी और जहीर खान इन सभी खिलाड़ियों ने गांगुली की कप्तानी में डेब्यू किया है.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं