विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2013

मेरे जीवन का सबसे खुशी का पल : अर्जुन पुरस्कार पर कोहली

मेरे जीवन का सबसे खुशी का पल : अर्जुन पुरस्कार पर कोहली
विराट कोहली का फाइल फोटो
नई दिल्ली: अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने जाने से उत्साहित स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे खुशी के पलों में से एक है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में भारत को 5-0 से शृंखला जिताने वाले कोहली इस साल अर्जुन पुरस्कार पाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, अर्जुन पुरस्कार पाकर वाकई बहुत खुश हूं। सबसे खुशी का पल है। सभी को धन्यवाद। इस बीच कोहली को ट्विटर पर बधाइयां भी मिली। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, चीकू तुम इस पुरस्कार के हकदार हो। आगे तुम्हें अनेक पुरस्कार मिलें। रब राखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, अर्जुन पुरस्कार, क्रिकेट न्यूज, Virat Kohli, Arjuna Award, Cricket News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com