गुजरात टाइटंस के विजय शंकर बयां किया कि Qualifier1 में चेन्नई के खिलाफ क्या गलत गया

IPL 2023: विजय शंकर ने उम्मीद जताई कि अहमदाबाद में होने वाले दूसरे क्वालीफायर में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

गुजरात टाइटंस के विजय शंकर बयां किया कि Qualifier1 में चेन्नई के खिलाफ क्या गलत गया

CSK vs GT: विजय शंकर ने इस सीजन में बल्ले से खासा दम दिखाया है

खास बातें

  • पहले क्वालीफायर में हुयी गुजरात की 15 रन से हार
  • जडेजा और ठीक्ष्णा ने शानदार बॉलिंग की-विजय शंकर
  • हम दूसरे क्वालीफायर में बेहतर करेंगे
चेन्नई:

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर (Vijay Shankar) ने आईपीएल (IPL 2023) के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों हार के लिए अपनी टीम के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया और कहा कि उनकी टीम बेहतर तरीके से लक्ष्य का पीछा कर सकती थी. चेन्नई ने मंगलवार को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 172 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 157 रन पर आउट हो गई.

SPORTS STORIES:

"भारत 2 स्पिनरों के साथ WTC Final खेल सकता है", शास्त्री ने चुनी मेगा मैच के लिए भारतीय XI


मलिक को बिल्कुल भी इसके साथ समझौता नहीं करना चाहिए", इरफान ने दी हैदराबाद पेसर को सलाह

मैच के बाद विजय शंकर ने कहा,‘मुझे लगता है कि हम बेहतर तरीके से लक्ष्य का पीछा कर सकते थे. हम मैच को और करीबी बना सकते थे.' चेन्नई के स्पिनरों रवींद्र जडेजा और महेश ठीक्ष्णा ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे गुजरात की पारी लड़खड़ा गई.

विजय शंकर ने कहा,‘उन्होंने बीच के ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की. किसी भी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण होते हैं. हमने लगातार विकेट गंवाए.' उन्होंने कहा,‘अगर हमारे कोई भी दो बल्लेबाज टिककर खेलते तो परिणाम भिन्न हो सकता था. हमने गलत समय में विकेट गंवाए. अगर हमने बीच के ओवरों में 20 या 30 रन की साझेदारी भी की होती तो मैच अधिक करीबी हो सकता था.'

विजय शंकर ने उम्मीद जताई कि अहमदाबाद में होने वाले दूसरे क्वालीफायर में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा ‘ हमने अभी तक घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदानों पर काफी क्रिकेट खेली है. यह परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने से जुड़ा है. कुल मिलाकर हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए एक मैच से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा.'

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com