विज्ञापन

14 हजार से अधिक रन, 37 शतक...घरेलू क्रिकेट के इस सितारे ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं मिला टीम इंडिया के लिए मौका

Priyank Panchal Announce Retirement: गुजरात के अनुभवी सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है.

14 हजार से अधिक रन, 37 शतक...घरेलू क्रिकेट के इस सितारे ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं मिला टीम इंडिया के लिए मौका
Priyank Panchal: प्रियांस पांचाल का घरेलू करियर 17 सालों का रहा

Priyank Panchal Announce Retirement: गुजरात के अनुभवी सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. पांचाल ने सभी प्रारूपों में भारत ए और गुजरात की कप्तानी भी की, और 2016/17 में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली राज्य टीम का हिस्सा थे. घरेलू क्रिकेट में 17 साल का करियर और खाते में करीब 9 हजार रन होने के बाद भी प्रियांक पांचाल को भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला. 35 साल के प्रियांक के नाम गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक फर्स्ट क्लास शतक हैं.

साल 2016/17 में गुजरात की खिताबी जीत में, पांचाल 87.33 की औसत से 1310 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रमशः 2015/16 विजय हजारे ट्रॉफी और 2012/13 और 2013/14 सीज़न में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टीम का भी हिस्सा थे.

पांचाल ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट में लिखा,"यह एक भावनात्मक क्षण है. यह एक समृद्ध क्षण है. और यह एक ऐसा क्षण है जो मुझे बहुत कृतज्ञता से भर देता है. सबसे महत्वपूर्ण रूप से, मेरे प्रशंसकों के लिए. मैं हमेशा आपकी ओर से आने वाले सभी संदेशों को पढ़ता हूं. आप में से कई लोग मुझे भारत के रंग में देखने की इच्छा के बारे में प्यार से बात करते हैं. इसी दृढ़ प्रेरणा के साथ मैंने अब तक अपनी यात्रा जारी रखी है."

प्रियांक पांचाल ने आगे लिखा,"लेकिन, किताब अभी खत्म नहीं हुई है. जो कोई भी मुझे जानता है, वह जानता है कि मैं कितना ग्रंथ-प्रेमी हूं. किताब का एक अध्याय कितना भी रोमांचक क्यों न हो, अगला अध्याय हमेशा बेहतर होने का वादा करता है. मुझे उम्मीद है कि मेरी किताब भी ऐसा ही करेगी."

प्रियांक पांचाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 29 शतकों और 34 अर्द्धशतकों के साथ 8856 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 314 रनों है. उन्होंने 97 लिस्ट ए गेम्स में आठ शतक और 21 अर्द्धशतक की मदद से 3672 रन भी बनाए हैं. पांचाल ने 59 टी20 पारियों में नौ अर्धशतक के साथ 1522 रन हैं.  अपने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच में, पंचाल ने अहमदाबाद में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024/25 सेमीफाइनल में 148 रन बनाए थे.

पांचाल 2021 में टेस्ट कैप हासिल करने के करीब आए थे. भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज थी और तब उप-कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. बीसीसीआई ने रोहित की जगह प्रियांक पांचाल को शामिल किया, जो भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और घरेलू सर्किट में भी रन बना रहे थे. लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. इसके अलावा यह बल्लेबाज कभी आईपीएल में नहीं खेला.

जीसीए सचिव अनिल पटेल ने एक बयान में कहा,"गुजरात क्रिकेट संघ प्रियांक पांचाल को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देता है. इस बल्लेबाज ने सोमवार 26 मई 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है." उन्होंने कहा,"दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक ने कप्तान के रूप में भारत ए का भी प्रतिनिधित्व किया. वह 17 से अधिक वर्षों तक घरेलू क्रिकेट में गुजरात क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए सलामी बल्लेबाज के रूप में ढेरों रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे."

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, 3 छक्के लगाते ही बन जाएंगे आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "वह पहलू है जिस पर..." प्लेऑफ से पहले संजय मांजरेकर ने पंजाब किंग्स की इस बड़ी कमजोरी की तरफ दिलाया ध्यान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com