विज्ञापन

GT vs CSK, IPL 2025 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से रौंदा, जीत से किया सीजन का अंत

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2025 Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हरा दिया.

GT vs CSK, IPL 2025 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से रौंदा, जीत से किया सीजन का अंत
GT vs CSK, IPL 2025 Highlights: चेन्नई ने गुजरात को 83 रनों से हराया

GT vs CSK, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटन्स को 83 रन से शिकस्त दी. इस हार के साथ ही गुजरात के अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने की उम्मीदों को झटका लगा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. पर इस लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई.  (Scorecard)

चेन्नई से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. साई सुदर्शन को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं  कर पाया. साई सुदर्शन ने 28 गेंदों में छह चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. गुजरात टाइटन्स के लिए केवल छह बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. 

गुजरात ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. साई सुदर्शन 10वें ओवर तक टिके रहे, वह आउट होने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे. उन्होंने और शाहरूख खान (19 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद में 55 रन जोड़े. इसके अलावा टीम के लिए कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बनी. सीएसके के लिए तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने 13 रन देकर तीन विकेट झटके. नूर अहमद ने 21 रन देकर तीन और रविंद्र जडेजा ने 17 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए.

इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए हैं. चेन्नई केे लिए डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने आतिशी अर्द्धशतक जड़ा. जबकि आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल ने भी विस्फोटक पारियां खेली. डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के के दम पर 52 रन बनाए. जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों के दम पर 57 रन बनाए. चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों में 34 तो उर्विल पटेल ने 19 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली.

इस इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद

IPL 2025GT vs CSK Highlights, Straight from Narendra Modi Stadium and Ahmedabad 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com