विज्ञापन

GT vs MI: 'हम बल्लेबाजों को...', कप्तान हार्दिक ने रोहित को दी अप्रत्यक्ष वॉर्निंग

Hardik Pandya's statement: गुजरात से हार के बाद कप्तान खुद पंड्या की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर उंगली उठ रही है

GT vs MI: 'हम बल्लेबाजों को...', कप्तान हार्दिक ने रोहित को दी अप्रत्यक्ष वॉर्निंग
Gujarat Titans vs Mumbai Indians: गुजरात से हार के बाद हार्दिक खुद आलोचना के लपेट में आ गए हैं
नई दिल्ली:

Hardik Pandya on defeat: शनिवार को मुंबई इंडियंस को जोर का झटका लगा, जब गुजरात टाइटंस ने उसे 36 रन से मात देकर लगातार दूसरी हार झेलने पर मजबूर किया. इसके बाद से आलोचकों को इंडियंस चुभना शुरू हो गई है. सितारों के प्रदर्शन को लेकर बहस शुरू हो गई है, तो इसका असर कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बयान में दिखा है. वैसे खुद पंड्या की कप्तानी और खासकर बैटिंग को लेकर खासी आलचोना  हो रही है. जब तेज रनों की जरूरत थी, तो पंड्या ने 17 गेंदों पर 11 रन बनाए और उन्हे पंडितों और  सोशल मीडिया से खासी आलोचना झेलनी पड़ी. हार्दिक ने मैच के बल्लेबाजों खासकर रोहित शर्मा को अप्रत्यक्ष रूप से वॉर्निंग दे दी, जो लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें:

GT vs MI: बैन के बावजूद नहीं सुधरे हार्दिक पंड्या, इस बार लगा लाखों रुपये का जुर्माना

मैच के बाद हार्दिक ने कहा, 'मैच हमारे लिए खासा मुश्किल रहा. मुझे लगता है कि बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही हम 15-20 रन शॉर्ट रहे. हम मैदान पर पेशेवर नहीं रहे. हमने बुनियादी गलतियां कीं और इसके कारण हमें 20-25 रनों का नुकसान हुआ और यह टी20 मैच में बहुत ही ज्यादा है.', 

हार्दिक बोले, 'गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने बहुत ज्यादा जोखिम नहीं लिया. और हम तभी से ही उनके स्तर को छूने की कोशिश करते रहे. इस समय हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. अभी यह शुरुआती स्तर है. बल्लेबाजों को बेहतर करना है. उम्मीद है कि हम ऐसा करेंगे. इस पिच पर स्लोअर-बॉल सबसे मुश्किल गेंदें थीं. इसने हमारे बल्लेबाजों की राह मुश्किल बना दी'

रोहित पर बढ़ गया खासा दबाव

हार्दिक के बयान के बाद खासकर रोहित पर खासा दबाव बढ़ गया है, जो पिछले दोनों ही मैचों में नाकाम रहे. जहां वह पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे, तो गुजरात के खिलाफ आठ ही रन बना सके. रोहित ने दो चौके जड़कर बड़ी पारी की उम्मीद जगाई, लेकिन जल्द ही इन उम्मीदों की हवा भी निकल गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com