
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस का जो हाल हुआ है, उसके कारण अब साफ होते दिख रहे हैं. साफ है कि मुंबई के मैनेजमेंट ने शुरुआती मैचों में पेशेवर, सही और सख्त फैसले नहीं लिए, जिसका नतीजा उसे शुरुआती आठ मैचों में हार के रूप में देखना पड़ा. और कई फैसलों में एक फैसला यह भी रहा कि मुंबई ने सिर्फ एक या दो मैचों के बाद सिंगापुर के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड को आगे के मैचों में बाहर बैठा दिया, जिन्होंने शुक्रवार को इंडियंस के मैनेजमेंट को अपनी बल्लेबाजी से पूरी तरह से गलत साबित किया. टिम डेविड ने सिर्फ 21 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 44 रन बनाकर साबित किया कि अगर मुंबई उन्हें शुरुआत से ही लगातार इलेवन का हिस्सा बनाए रखती, तो उसका असर जरूर टीम के हित पर पड़ता.
यह भी पढ़ें: मलिक टी20 वर्ल्डकप में चाहिए, अब पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने कही अपने मन की बात
शुक्रवार को भी गुजरात से पहल बैटिंग का न्योता पाने के बाद उम्दा ओपनिंग के बाद जब मुंबई का मिड्ल ऑर्डर फिस्स हो गया और इंडियंस तुलनात्मक रूप से खासे कम सकोर पर सिमटते दिखायी पड़ रहे थे, तभी लंबे कद क टिम डेविड ने अपने प्रचंड प्रहारों से दिखाया कि क्यों उन्हें इस फौरमेट में दुनिया में एक मैच विजेता बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है. पहली पाली में बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद टिम सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गए. और इन प्रशंसकों ने मुंबई को ताने सुनाते हुए टिम डेविड का जमकर समर्थन किया
रचनात्मक कलाकार भी मीम्स के साथ बाहर आ गए हैं
Pollard saw Tim David taking over his role so he took over Anukul Roy's role. pic.twitter.com/1EiCP4EVXS
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) May 6, 2022
जमकर तारीफ मिल रही है टिम डेविड को
Tim David Appreciation Tweet
— Utsav (@utsav__45) May 6, 2022
What a clean striker of the ball #GTvsMI #IPL2022 pic.twitter.com/ZcXstM9KRh
यह भी पढ़ें: राशिद की गुगली से सस्ते में शिकार हुए पोलार्ड, तो सोशल मीडिया ने बनाया जमकर मजाक
इस वचन में सत्यता बहुत और बहुत ही ज्यादा है
Perhaps MI would be in the race of playoff if Tim David would not have been dropped after first two matches....
— Johns. (@CricCrazyJ0hns) May 6, 2022
What is use to play Pollard 4(14) if he can't even stand before leg spinners !!
अब पछताए होत क्या...
MI should never debut cap Brevis... Should have given a long run to Tim David.
— Sai (@akakrcb6) May 6, 2022
एक आम फैंस को भी आसानी से सब समझ में आ रहा है
Tim David was dropped after just 2 games and now he is the saviour for MI in death overs!!
— Rahul Choudhary (@Rahulc7official) May 6, 2022
Clearly they made a blunder dropping him. #MIvsGT #IPL2022 #Mumbaiindians pic.twitter.com/fpKBjp9UhB
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं