विज्ञापन
9 months ago

Gujarat Titans vs Mumbai Indians: गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 162 रन ही बना पाए. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुरुआती दो गेंदों में छक्का और चौका जड़कर 10 रन बटोरे लेकिन तीसरी गेंद पर वो आउट हुए. इस विकेट के साथ ही मुंबई इंडियंस की जीत की उम्मीद भी खत्म हुई. मुंबई को आखिरी के 6 ओवर में जीत के लिए 48 रन चाहिए थे और उसके हाथ में सात विकेट थे. लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार वापसी की और मैच अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 तो रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए. इसके अलावा गुजरात के लिए उमरजई, स्पेंसन जॉनसन, मोहित शर्मा और उमेश यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए. Scorecard)

IPL 2024: Gujarat vs Mumbai | GT vs MI, straight from Narendra Modi Stadium Ahmedabad

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

19.6 ओवर: सिंगल....गुजरात टाइटंस ने 6 रन से जीता मुकाबला....क्या रोमांचक मुकाबला रहा...उमेश यादव की पहली दो गेंदों पर 10 रन आए..लेकिन उसके बाद उमेश ने पूरा मैच पलट दिया...

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

19.5 ओवर: जसप्रीत बुमराह के पास स्ट्राइक...बुमराह ने सिंगल लिया...गुजरात जीत से एक कदम दूर....मुंबई को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 8 रन चाहिए...

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

19.4 ओवर: उमेश यादव हैट्रिक पर...पीयूष चावला आउट....उन्होंने पूरी जान लगाकर शॉट मारा...लेकिन कैच आउट हुए...मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 2 गेंदों में चाहिए 9 रन...राशिद खान ने शानदार कैच लपका...कितना रोमांचक मुकाबला....

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

19.3 ओवर:  हार्दिक पांड्या आउट...क्या रोमांचक मैच है....गुजरात एक बार फिर मैच में...हार्दिक पांड्या बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं....मुंबई इंडियंस को तीन गेंदों में 9 रन चाहिए...उमेश यादव की शानदार वापसी...

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

19.2 ओवर: चौका...हार्दिक पांड्या ने छक्के के बाद चौका जड़ा है...मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 4 गेंदों में 9 रनों की जरुरत...

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

उमेश यादव आखिरी ओवर लेकर आए हैं...उनके ओवर की पहली ही गें पर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ा है...मुंबई को जीत के लिए 5 गेंदों में 13 रनों की जरुरत

स्पेंसर जॉनसन का शानदार ओवर...इस ओवर में दो विकेट आए हैं....मुंबई को 6 गेंदों में 19 रनों की जरुरत...

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

18.2 ओवर: आउट...स्पेंसर जॉनसन ने तिलक वर्मा को कैच आउट करवाया...तिलक डीप स्कावयर पर कैच आउट हुए...गुजरात एक बार फिर मैच में....मुंबई को जीत के लिए 10 गेंदों में चाहिए 21 रन...

18.1 ओवर: स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर छक्का आया...स्पेंसर जॉनसन इस समय ऐसी गेंद नहीं फेंक सकते...तिलक वर्मा ने कोई गलती नहीं की...मुंबई को 11 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 21 रन...

GT vs MI LIVE Sore:

मुंबई इंडियंस को लगा पांचवां झटका, जीत के लिए 12 गेंदों में चाहिए 27 रन... मोहित शर्मा के इस ओवर में आए 9 रन और एक विकेट...गुजरात को अहम समय पर विकेट मिला है....टिम डेविड 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए...

17.6 ओवर: मुंबई इंडियंस 142/5

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

मुंबई इंडियंस को 18 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 36 रन....राशिद खान का एक और शानदार ओवर...गुजरात अभी भी मैच में है...राशिद खान ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिए...मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर दवाब बढ़ता हुआ...


मुंबई इंडियंस 133/4. Tim David 3(4) Tilak Varma 19(17)

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

आउट...मोहित शर्मा की गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने बड़ा शॉट मारना चाहा...लेकिन कैच आउट हुए...मोहित के हाथों में गेंद फंसी..डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों के दम पर 46 रन बनाए...मैच में रोमांच बाकी है...बीते कुछ ओवरों में कोई बड़ा शॉट नहीं आया है और मुंबई के बल्लेबाजों पर प्रेशर बढ़ता जा रहा था...उसी का नतीजा है यह विकेट...मुंबई को जीत के लिए 25 गेंदों में 40 रनों की जरुरत...

मुंबई 129/4

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

राशिद खान का शानदार ओवर...इस ओवर में उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए हैं....मुंबई इंडियंस को 30 गेंदों में 43 रनों की जरुरत...ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर कोई रन नहीं आया...राशिद का अभी एक ओवर बचा हुआ है...

मुंबई 126/3. Dewald Brevis 46(37) Tilak Varma 15(10)

डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा की जोड़ी क्रीज पर है....डेवाल्ड ब्रेविस अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...मुंबई इंडियंस जीत की ओर बढ़ती हुई दिख रही है...मुंबई को 36 गेंदों में 48 रनों की जरुरत...


14.0 ओवर: मुंबई इंडियंस 121/3. Dewald Brevis 46(34) Tilak Varma 10(7)

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका....रोहित शर्मा आउट हुए...रोहित शर्मा 29 गेंदों में 43 रन बनारकर आउट हुए...साई सुदर्शन की यह गेंद बेहतरीन नहीं थी....रोहित शर्मा एक गलत शॉट खेलकर आउट हुए...रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया...


12.2 ओवर: मुंबई इंडियंस107/3

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

रोहित शर्मा-डेवाल्ड ब्रेविस के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है...बीते पांच ओवरों में 52 रन आए हैं...मुंबई को जीत के लिए 48 गेंदों में 62 रनों की जरुरत है...दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...मुंबई जीत की तरफ....दो विकेट 30 के स्कोर पर गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी....


12.0 ओवर: 107/2. Rohit Sharma 43(28) Dewald Brevis 42(30)

GT vs MI LIVE Sore:

2.6 ओवर: आउट...नमन ओझा...LBW आउट हुए...विकेट के आगे अजमतुल्लाह उमरजई ने उन्हें फंसाया..मुंबई को दूसरा झटका...मुंबई मुश्किल में...इससे पहले वाली गेंद पर नमन ने छक्का जड़ा था...अजमतुल्लाह उमरजई की शानदार वापसी...


मुंबई इंडियंस 30/2

GT vs MI LIVE Sore:

2.5 ओवर::छक्का...नमन ओझा...क्या शानदार छक्का था यह...नमन ने बड़े ही आसानी से लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर 6 रन बटोरे हैं...इससे पहले वो इसी ओवर में तीन चौके जड़ चुके हैं...मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा ओवर साबित हो रहा है यह....


मुंबई इंडियंस 30/1

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

ईशान किशन आउट....गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में दिया बड़ा झटका...अजमतुल्लाह उमरजई ने विकेट हासिल किया...गुजरात को इसी तरह की शुरुआत की जरुरत थी...ईशान किशन खाता भी नहीं खोल पाए...


0.4 ओवर: मुंबई इंडियंस 0/1

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू...

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए दिया 169 रनों का लक्ष्य...गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे...मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए... मैदान पर ओस है...क्या गुजरात 169 रनों को डिफेंड कर पाएगी...

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

19.1 ओवर: गुजरात टाइटंस को लगा छठा झटका, राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर लौटे पवेलियन...गेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद पर बुमराह ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया...नमन धीर ने पकड़ा शानदार कैच...राहुल तेवतिया खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे....तेवतिया ने 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर 22 रन बनाए....

गुजरात 161/6

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

16.3 ओवर: जसप्रीत बुमराह का तीसरा विकेट...गुजरात टाइटंस को लगा पांचवां झटका...बुमराह खतरनाक नजर आ रहे हैं...इस बार सेट बल्लेबाज साई सुदर्शन को उन्होंने अपना शिकार बनाया है...साई सुदर्शन 39 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए...सुदर्शन अपने अर्द्धशतक से चूके...साई सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया...तीन गेंदों में बुमराह का दूसरा विकेट...

गुजरात 134/5

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

16.1 ओवर: जसप्रीत बुमराह ने डेविड मिलर को भेजा पवेलियन...हार्दिक पांड्या ने कैच पकड़ा...खतरनाक मिलर 12 रन बनाकर आउट हुए...मिलर ने 11 गेंदों का सामना किया...मुंबई को मिली बड़ी सफलता...

गुजरात 133/4

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

14.0 ओवर: मैदान पर ओस दिखाई देने लगी है....गुजरात को कम से कम 180 का स्कोर करना होगा...तीसरा झटका लगने के बाद गुजरात के रन रेट में कमी आई है...साई सुदर्शन और डेविड मिलर की जोड़ी क्रीज पर है...गुजरात यहां से कितना स्कोर कर पाएगी...देखना मजेदार होगा...

गुजरात 114/3 Sai Sudharsan 36(32) David Miller 2(4)

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

11.6 ओवर: गेराल्ड कोएत्ज़ी का पहला आईपीएल विकेट...क्या बेहतरीन समय पर गेराल्ड कोएत्ज़ी को सफलता मिली है...गुजरात को तीसरा झटका...अजमतुल्लाह उमरजई 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए...अजमतुल्लाह उमरजई ने एक चौका और एक छक्का लगाया...

गुजरात 104/3

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

अज़मतुल्लाह उमरज़ई और साई सुदर्शन साझेदारी करने का प्रयास कर रहे हैं....गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया है...गुजरात 8 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है...

10.0 ओवर: गुजरात टाइटंस 82/2 Sai Sudharsan 18(17) Azmatullah Omarzai 7(6)

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

शुभमन गिल कैच आउट...पियूष चावला को बड़ा शॉट लगाने गए...गुगली थी, बॉल ज्यादा स्पिन नहीं हुई...शुभमन गिल ने आगे निकलकर शॉट खेला...लॉन्ग ऑन पर रोहित शर्मा ने पकड़ा आसान सा कैच...शुभमन गिल ने 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के दम पर बनाए 31 रन...


7.4 ओवर: गुजरात 64/2.


गुजरात को लगा दूसरा झटका, पियूष चावला ने कप्तान गिल को भेजा पवेलियन

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...हार्दिक पांड्या की कप्तानी शायद ही किसी को समझ में आए...हार्दिक ने पहले छह ओवरों में पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है....इस दौरान हार्दिक ने खुद एक ओवर डाला है, जबकि बाकी चार ओवर अन्य गेंदबाजों ने डाले हैं....पहले पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए हैं...मुंबई को एकमात्र सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई है...

6.0 ओवर: गुजरात टाइटंस 47/1 Sai Sudharsan 4(5) Shubman Gill 23(16)

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

जसप्रीत बुमराह...बुमराह का पहला ओवर और इस ओवर की आखिरी ही गेंद पर उन्होंने विकेट हासिल किया...बुमराह की ट्रेडमार्क यॉर्कर...साहा के पास कोई जवाब नहीं था...साहा ने 15 गेंदों में चार चौकों के दम पर 19 रन बनाए...

4.0 ओवर: गुजरात 31/1. Wriddhiman Saha 19(15) Shubman Gill 11(9)

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score:

गुजरात ने शुरू के तीन ओवरों में 27 रन बटोरे हैं...शुभमन गिल और साहा को अभी तक किसी भी गेंद पर कोई परेशानी नहीं हुई है....शुरू के तीनों ओवर में बाउंड्री आई है....

3.0 ओवर: गुजरात टाइटंस 27/0 Shubman Gill 11(9) Wriddhiman Saha 15(9)

GT vs MI LIVE Sore:

गुजरात टाइटंस की अच्छी शुरुआत...हार्दिक पांड्या के इस ओवर में आए 11 रन...इस ओवर में एक चौका साहा के बल्ले से तो एक चौका गिल के बल्ले से आया....


1.0 ओवर: गुजरात टाइटंस 11/0

GT vs MI LIVE:

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू...साहा और गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर....हार्दिक ने मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है....

GT vs MI LIVE Score, IPL 2024:

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...इस मैच में गुजरात के लिए तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं....


ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:


गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, ल्यूक वुड

GT vs MI LIVE

बात अगर आमने-सामने के आंकड़ों की करें तो....मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस अभी तक चार मैचों में एक दूसरे के आमने-सामने आए...इस दौरान दोनों ही टीमों ने दो-दो मुकाबले अपने नाम किए है....

Gujarat Titans vs Mumbai Indians Live

दूसरी तरफ शुभमन गिल पहली बार गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे....गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया था...दो टीम दूसरे सीजन में फाइनल में पहुंची थी...ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक के जाने के बाद क्या फ्रेंचाइजी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रख पाती है या नहीं....

GT vs MI LIVE Score

मुंबई इंडियंस की अगुवाई इस सीजन में हार्दिक पांड्या कर रहे हैं...मुंबई इंडियंस आज तक आईपीएल में कभी भी अपना पहला मैच नहीं जीत पाई है...ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक पांड्या मुंबई की किस्मत बदल पाते हैं....

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, IPL 2024:

जब से मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है...तभी से इस फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं...फैंस को भी फ्रेंचाइजी का यह फैसला पंसद नहीं आया....मुंबई इंडियंस के इस फैसले को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है....

GT vs MI, IPL 2024 Live Updates

हार्दिक पांड्या ने बीते दो सीजन गुजरात टाइटंस की अगुवाई की थी, लेकिन आईपीएल 2024 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या का ट्रेड किया और उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी बनाया...रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है...ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला...फैंस को फसंद नहीं आया....

Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....आईपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से है और इस बहुप्रतीक्षित मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com