
Nicholas pooran big record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जॉयंट्स भले ही फिसड्डी साबित हुई हो, लेकिन उसके लेफ्टी बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है, कई रिकॉर्ड बनाए हैं. टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच पूरन के बल्ले को बिल्कुल भी जंग नहीं लगा है. इसी कड़ी में पूरन ने गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के खिलाफ वीरवार को 27 गेंदों पर 4 छक्कों और 5 चौकों से 56 रन की पारी खेली, इसी के साथ ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने वह कारनामा कर डाला, जिसने उन्हें बाकियों को पछाड़ते हुए उन्हें नंबर एक पायदान पर पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें:
कौन तोड़ेगा पूरन का यह रिकॉर्ड?
पूरन ने गुजरात के बालरों की धुनाई करते हुए 22 गेंदों पर अर्द्धशतकीय पारी खेली. और यह इस साल पांचवां मौका था, जब उन्होंने 25 या इससे कम गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. इसी के साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में 25 या इससे कम गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले पूरन इस मामले में ट्रेविस हेड (2024) और रजत पाटीदार (2024) की बराबरी पर थे. इन दोनों ने चार-चार बार ऐसा किया था, लेकिन अब जो पूरन ने कर दिखाया है, उससे पार पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज रहेगा. वैसे यह भी न भूलें कि पूरन को इस सीजन में अभी एक मैच और खेलना बाकी है.
अभी तक 7 नंबरी!
निकोलस पूरन इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चयन के प्रबल दावेदार साई सुदर्शन 638 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं, तो निकोलस पूरन ने गुजरात के खिलाफ मैच तक इतनी ही पारियों में 511 रन बना चुके हैं. अब जब एक मैच बाकी है, तो उम्मीद की जा सकती है कि कुछ बल्लेबाजों को वह अभी भी पछाड़ सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं