
मार्कराम को चोटिल डु प्लेसिस की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, उन्हें खिलाड़ी के रूप में विकसित होने का समय देना था
23 वर्षीय मार्कराम को कप्तान बनाने से टीम का भला नहीं हुआ
खुद स्मिथ को 22 साल में मिली थी द. अफ्रीका की कप्तानी
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट की तारीफ
स्मिथ के मुताबिक कप्तान के तौर पर अब्राहम (एबी) डिविलियर्स, हाशिम अमला और जेपी डुमिनी का चयन सही होता क्योंकि इससे मार्कराम जैसे होनहार खिलाड़ी को पैर जमाने का मौका मिल जाता. स्मिथ ने कहा, "लोग मेरी बात करते हैं. मुझे को काफी कम उम्र में यह जिम्मेदारी मिली थी. मैंने शुरुआत में सोचा था कि यह अल्पकालिक है लेकिन यह पूर्णकालिक बन गया. मैंने इसके बावजूद दबाव नहीं लिया और खुद को साबित किया. मार्कराम के साथ उलटा हुआ. एक अहम सीरीज में अचानक कप्तान बनाए जाने पर न तो उनका खुद का खेल सुधरा और न ही वह टीम को प्रेरित कर पाए. इससे उनका आत्मबल गिरा है." (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं