
मार्कराम ने 216 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 152 रन बनाए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मार्कराम के शतक से दक्षिण अफ्रीका मजबूत
कमिंस ने झटके 4 विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने 88 ओवर में छह विकेट पर 313 रन बना लिये
यह भी पढ़ें: बॉल टैम्परिंग विवाद: स्टीव स्मिथ का समर्थन करते हुए आर. अश्विन बोले, 'दुनिया आपको रुलाना चाहती है...'
चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने डीन एल्गर को 19 रन पर आउट किया जब सेयर्स ने उनका कैच लपका. इसके बाद लंच तक मार्करम और हाशिम अमला (27) ने टीम को और नुकसान नहीं होने दिया. दोनों के बीच 89 रन की साझेदारी को कमिंस ने तोड़ा जब अमला दूसरी स्लिप में पीटर हैंड्सकोंब को कैच दे बैठे. शानदार फार्म में चल रहे एबी डिविलियर्स (69) ने इसके बाद मार्करम के साथ शतकीय साझेदारी की. इस जोड़ी को भी दिन के आखिरी सत्र में कमिंस ने ही तोड़ा. पारी के 71वें ओवर की अंतिम दो गेंद पर उन्होंने मार्करम और डुप्लेसिस (शून्य) को पवेलियन की राह दिखायी. जहां मार्करम का कैच मिशेल मार्श ने पकड़ा तो वही डु प्लेसिस पगबाधा आउट हुए. लगातार दो झटके लगने के बाद डिविलियर्स संभल कर बल्लेबाजी करने लगे जिन्हें तेंबा बावुमा का साथ मिला.
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बाद मिचेल स्टॉर्क भी IPL 2018 से बाहर, यह है कारण...
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 81वें ओवर में नयी गेंद ली और उन्हें इसका फायदा भी मिला. चोटिल मिशेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल हुए सेयर्स ने पारी के 84वें ओवर में डिविलियर्स का शिकार किया. डिविलियर्स का कैच विकेट के पीछे पेन ने लपका. इसी ओवर में रबाडा भी चलते बने. स्टंप्स के समय क्विंटन डी कॉक (सात) और बावुमा (25) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मजाक बनाया.
VIDEO: बॉल टैंपरिंग मामले में पर अजय रात्रा ने कहा, कोई भी टीम ऐसा कप्तान नहीं चाहती
उनके खिलाफ कई बैनर लहराए गए जिनमें से एक पर लिखा था, ‘‘सैंडपेपर स्पेशल, केवल 10 रैंड में.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं