विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

सरकार और महासंघ मिलकर लेंगे विदेशी कोचों पर फैसला : खेल मंत्री

सरकार और महासंघ मिलकर लेंगे विदेशी कोचों पर फैसला : खेल मंत्री
खेल मंत्री विजय गोयल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक खेलों की तैयारी जल्द से जल्द शुरू करने की बात पर जोर देते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि सरकार तमाम खेलों के लिए विदेशी कोच नियुक्त करने पर फैसला लेगी. गोयल ने हालांकि कहा है कि सरकार इस संबंध में राष्ट्रीय महासंघों से चर्चा करेगी.

निशानेबाज गगन नारंग, पूर्व हॉकी खिलाड़ी विरेन रसकिन्हा, जगबीर सिंह और भारतीय खेल प्रधिकरण (साई) के महानिदेशक के साथ बैठक करने के बाद गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल महासंघ को इसके लिए जवाबदेह बनाया जाएगा और अंतिम फैसला लेने से पहले उनसे बात की जाएगी.

गोयल ने कहा, "तैयारियां अभी से शुरू की जानी चाहिए इसलिए हमने यह बैठक बुलाई है. हमें कई सुझाव मिले हैं. अब एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसमें देश में मौजूद संरचना का भी जिक्र होगा."

खेल मंत्री ने कहा, "भारतीय कोचों को 50,000 से दो लाख रुपये तक दिए जाएंगे. महासंघ विदेशी कोच नियुक्त कर सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें जरूरत पड़ने पर इश्तिहार देना होगा."

गोयल ने कहा, "सरकार ने पहले ही विदेशी कोचों की नियुक्ति पर इश्तिहार देने का फैसला किया था. साथ ही यह बात भी सुनिश्चित की जाए कि विदेशी कोच भारतीय कोचों को भी प्रशीक्षित करें. साई के साथ-साथ भारत में मौजूद सभी खेल सुविधाओं का सदुपयोग भी किया जाए."

गोयल ने बताया कि उन्होंने वित्त मंत्रालय से दुगने खेल बजट की मांग की है.

उन्होंने कहा, "हम एनएसएफ द्वारा कराई जा रहे टूर्नामेंट का समर्थन करेंगे. हमने एनएसएफ को पत्र लिखकर उनकी चयन प्रक्रिया और टूर्नामेंट के आयोजन कराने की जानकारी मांगी है."

गोयल ने कहा, "देश में खेल विज्ञान को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. जिसमें खेल विज्ञान केंद्र और साई में नए खेल विज्ञान उपकरण खरीदना भी शामिल है. देश के कुछ विश्वविद्यालयों का चुनाव किया जाएगा जहां खेल विज्ञान विभाग खोला जा सके."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com