Glenn McGrath Nearly Attacked By Python: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने भारत में 5-19 अक्टूबर (ODI WC 2023) के मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को पता है कि विश्व चैंपियन बनना कैसा होता है. ग्लेन मैक्ग्रा उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे जिसने लगातार तीन विश्व कप ट्रॉफी जीतीं - 1999 क्रिकेट विश्व कप, 2003 क्रिकेट विश्व कप और 200 है, उनके पास अन्य विशेषता भी है. ग्लेन मैकग्राथ द्वारा पोस्ट किए गए एक हालिया वीडियो में, उन्हें अपने घर पर एक अजगर से निपटते देखा जा सकता है.
देखें: ऑस्ट्रेलिया के महान ग्लेन मैक्ग्रा पर अजगर ने लगभग हमला कर दिया था, ऐसा होता है. हाल ही के एक वीडियो में, ऑस्ट्रेलिया के महान ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath Nearly Attacked By Python) को अपने घर पर एक अजगर से निपटते हुए देखा जा सकता है.
इससे पहले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्र्रेलिया (Australia Team World Cup Squad Announced) ने फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती 18 सदस्यीय टीम का चयन किया था जिसमें से अब 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया है. जो खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं वो खिलाड़ी एरोन हार्डी, तेज गेंदबाज नाथन एलिस और युवा स्पिनर तनवीर सांघा हैं. वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में मार्नस लाबुशेन भी शामिल नहीं हैं.
तेज गेंदबाज पैट कमिंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व करेंगे , वहीं टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क अहम खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हैं. इसके अलावा सीन एबॉट को बैकअप पेसर के रूप में टीम में जगह दी गई है. एश्टन एगर और एडम ज़म्पा भी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं. इसके अलावा डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड , ऑलराउंडर मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं.
एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए हैं. एलेक्स कैरी फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं. विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी.
वर्ल्ड कप के लिए फाइनल ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।र्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क