![George Bailey बैटिंग के लिए इस अंदाज में खड़े हुए तो फैन हो गए हैरान, देखें VIDEO George Bailey बैटिंग के लिए इस अंदाज में खड़े हुए तो फैन हो गए हैरान, देखें VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2019-11/cots7og8_george-bailey_625x300_03_November_19.jpg?downsize=773:435)
जॉर्ज बैली (George Bailey)को शॉर्टर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के अच्छे बल्लेबाजों में शुमार किया जाता रहा है. वे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी कर चुके हैं लेकिन प्रदर्शन में स्थिरता बरकरार नहीं रख पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. 37 वर्ष के हो चुके बैली ने दिसंबर 2016 से ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शैफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) में वे सक्रिय हैं . हाल ही में शैफील्ड शील्ड के एक मैच में बैली का अजीबोगरीब स्टांस क्रिकेटप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय रहा. तस्मानिया और विक्टोरिया (Tasmania vs Victoria Match)के बीच खेले गए मैच में बैली इस तरह से बैटिंग के लिए खड़े हुए कि उनके शरीर का आगे का हिस्सा विकेटकीपर की ओर रहा. हालांकि गेंद के रिलीज होते ही वे सामान्य स्टॉस में आ गए और गेंद पर शॉट खेलने में भी सफल रहे.
पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की हार के बाद फैंस बोले-MS धोनी को मिस किया..
#JustGeorgeThings #SheffieldShield #TASvVIC pic.twitter.com/o1SxXOI6ow
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2019
मैच में बैली (George Bailey) ने तस्मानिया की ओर से 41 और 10 रन की पारी खेली. उनकी टीम ने मैच छह विकेट से जीता. दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्ज बैली अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट, 90 वनडे और 30 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे क्रिकेट में तीन शतक और 22 अर्धशतक बैली के नाम पर हैं. बैली ने टेस्ट क्रिकेट में 26.14 के औसत से 183 रन बनाए हैं, इसमें एक अर्धशतक शामिल है.
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 40.58 के बेहतरीन औसत से 3044 रन स्कोर किए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल है. वनडे इंटरनेशनल में अपना सर्वोच्च स्कोर (156) उन्होंने भारत के खिलाफ अक्टूबर 2013 में बनाया था. टी20 इंटरनेशनल में बैली ने सात बार नाबाद रहते हुए 473 रन बनाए हैं और उनका औसत 24.89 का है. 37 वर्ष की उम्र को देखते हुए लगता नहीं कि बैली को अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी का मौका मिल पाएगा.
वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं