Gautam Gambhir is Real Hero: आखिरकार भारतीय टीम को अपना नया मुख्य कोच मिल गया है. यह कोई और नहीं देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर हैं. गंभीर की उम्दा बल्लेबाजी से तो हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है, लेकिन उनके समाजसेवी रूप से अभी भी कई सारे लोग अनजान हैं. आपको बता दें राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में उनके कैंटीन चलते हैं. जिसमें महज 1 रूपये में कोई भी शख्स भरपेट खाना खा सकता है.
पूर्व क्रिकेटर ने एक बार खुद अपने कम्युनिटी किचन के बारे में बात करते हुए उसका ब्योरा दिया था. उन्होंने कहा, ''एक कम्युनिटी किचन का खर्चा है 5 लाख रूपये महिना. क्योंकि आप रोज 1 हजार लोगों को 1 रूपये में खाना खिलाते हो. 5 किचन का खर्चा हो गए 25 लाख रूपये. 5 किचन को मैनेज करने का ट्रांसपोर्टेशन और सबकुछ 5 लाख रूपये और. 30 लाख रूपये महीने का खर्चा हो गया. 30X12 साल का 3.6 करोड़ रूपये आता है. लेकिन जब मैं उन 5 हजार लोगों के पेट में खाना जाते हुए देखता हूं तो वह मुझे बहुत ज्यादा खुशी देता है.''
The Head Coach of Team India 🇮🇳🇮🇳#GautamGambhir pic.twitter.com/F5OuqMTic5
— God (@Indic_God) July 9, 2024
गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''अगर मैं आज 5 कम्युनिटी किचन को अपने बंद कर दूं तो वो 3.50 करोड़ रूपये मैं अपनी ब्रांडिंग, सोशल मीडिया या बाकी के पीआर एजेंसी पर लगा सकता हूं. लेकिन इस तरह से मैं जिंदगी जीना नहीं चाहता हूं.''
गंभीर का क्रिकेट करियर
बात करें गौतम गंभीर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह देश के लिए 242 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इसमें 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मुकाबले शामिल हैं. गंभीर के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 104 पारियों में 41.95 की औसत से 4154, वनडे की 143 पारियों में 39.68 की औसत से 5238 और टी20 की 36 पारियों में 27.41 की औसत से 932 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें- 6,6,6, शोएब मलिक की हुई जमकर धुनाई, अफ्रीकी दिग्गज ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, हार गया पाकिस्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं