
Gautam Gambhir and Virat Kohli happiness vanished in moment: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा. मैच के दौरान हमेशा पलड़ा ऊपर निचे होता रहा. कभी लग रहा था भारतीय टीम यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी तो कभी श्रीलंकाई टीम बाजी मारते हुए नजर आई, लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो हर कोई हैरान था. मैच ना तो भारतीय पाले में गया ना ही श्रीलंकाई पाले में. यह मैच ड्रा रहा. जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक के साथ संतुष्ट होना पड़ा.
मैच के दौरान एक समय जब भारतीय टीम के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा था तब शिवम दुबे ने 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 25 रन की छोटी मगर जुझारू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट भी लगाए. उनकी उम्दा बल्लेबाजी को देख ऐसा महसूस हो रहा था कि भारतीय टीम यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी.
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2024
मैच के दौरान दुबे ने कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए. जिसे देख ड्रेसिंग रूम में मौजूद अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी काफी खुश नजर आए. मगर उनकी यह खुशी कुछ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई.
दरअसल, विपक्षी टीम के लिए पारी का 48वां ओवर असलांका डाल रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर दुबे ने एक बेहतरीन चौका लगाया. जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर काफी हो खुश गए.
मगर इनकी खुशी महज 1 गेंद तक ही सीमित रही. पारी की चौथी गेंद पर असलांका ने दुबे को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इस बार कैमरा जब ड्रेसिंग रूम की तरफ मुड़ा तो दोनों शख्स काफी दुखी नजर आए.
भारत को जीत के लिए अंतिम 15 गेंदों पर 1 रन की जरूरत थी. मगर लगातार 2 विकेट गंवाने की वजह से भारतीय टीम यह मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी. नतीजन यह मैच ड्रा रहा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: रविचंद्रन अश्विन का कैच देख उनके उम्र पर होने लगा संदेह, 18 साल के युवा भी हो जाएंगे पानी-पानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं