
Ravichandran Ashwin excellent performance: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 2 अगस्त को आईड्रीम तिरुप्पुर तमीजहंस और डिंडीगुल ड्रेगन के बीच खेला गया. इस मैच में डिंडीगुल की टीम को 55 गेंद शेष रहते 9 विकेट से बड़ी जीत मिली. मैच के हीरो टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन रहे. उन्होंने टीम के लिए बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया.
बल्ले से खूब चमके अश्विन
डिंडीगुल ड्रेगन की तरफ से मिले 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए तिरुप्पुर तमीजहंस की तरफ से मैदान में विमल खुमार और रविचंद्रन अश्विन आए. खुमार जहां विपक्षी गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. वहीं अश्विन ने हर किसी की जमकर खबर ली.
WHAT A CATCH BY ASHWIN IN TNPL KNOCK-OUT. 🔥😱 pic.twitter.com/74OrzQKssC
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2024
रविचंद्रन अश्विन के बेहतरीन बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने पारी का आगाज करते हुए महज 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 230.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 69 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके एवं 3 बेहतरीन छक्के निकले.
फील्डिंग में भी अश्विन ने मचाया गदर
37 वर्षीय अश्विन का जलवा फील्डिंग के दौरान भी देखने को मिला. उन्होंने 30 यार्ड के अंदर एक बेहतरीन कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया. दरअसल, बल्लेबाज ने बड़े शॉट के इरादे से जोरदार बल्ला घुमाया, लेकिन 30 यार्ड के अंदर खड़े अश्विन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हर कोई उनके इस बेहतरीन कैच की जमकर सराहना कर रहा है.
गेंदबाजी में मिली 1 सफलता
बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पिछले मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 27 रन खर्च करते हुए 1 विकेट प्राप्त किया. उनके शिकार तुषार रहेजा बने.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: अब दुनिया इयोन मोर्गन और धोनी को नहीं रोहित शर्मा को करेगी याद, 'हिटमैन' ने रचा इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं