विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2024

IND vs PAK: "हम जिस स्थिति में थे...", भारत से मिली मिली हार के बाद 'गुरू ग्रेग' के भी उड़े होश, बताया, कहां हो गई गलती

Gary Kirsten on Pakistan defeat Vs India, टी-20 वर्ल्ड  कप में भारत की टीम ने सातवीं बार पाकिस्तान को हराया है. इससे पहले 2022 में ंभी भारत ने पाकिस्तान को हराने का कमाल किया था. 

IND vs PAK: "हम जिस स्थिति में थे...", भारत से मिली मिली हार के बाद 'गुरू ग्रेग' के भी उड़े होश,  बताया, कहां हो गई गलती
Gary Kirsten

IND vs PAK Gary Kirsten: भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया, पाकिस्तान की टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. भारतीय टीम केवल 119 रन ही बना सकी थी. इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी थी कि वो रन बनाकर मैच जीते लेकिन ऐसा नहीं हो सका. भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को जीत दिला दी. भारत की जीत में बुमराह हीरो बने. वहीं, पाकिस्तान को मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने प्रेस से बात की और ये भी बताया कि मैच में कहां गलती हो गई. 

पाकिस्तान टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा, " टूर्नामेंट में हमारे पास अभी भी मौका है.. हमें अभी भी उम्मीद है कि चीजें हमारे हाथ में आ सकती हैं. हमें जो खेल रहे हैं, उससे कहीं बेहतर क्रिकेट खेलना होगा . हमने अंत में इसे फिसल जब आप खेल में हों, तो कुछ फैसले आपके खिलाफ चले जाते हैं. , यह एक रन-ए-बॉल पर होता है, आठ विकेट हाथ में थे.  उस समय निर्णय लेना था . मुझे लगता है कि उस समय जब हम 76/2 पर था, और 6 से 7न  ओवर बचे हुए थे. हम वहां से मैच को जीत सकते थे लेकिन यकीनन निराशाजनक है कि हम जिस स्थिति में थे, उससे जीत नहीं सके."

हमने अंत में शायद 10 या 15 रन दिए, जो हमें नहीं देने चाहिए थे.. उन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकता है. हमने 40 ओवरों में से 35 ओवर तक खेल को अपने पक्ष में रखा था.  उन्होंने कहा, "ये सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और वे जानते हैं कि जब वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो उन पर दबाव पड़ता है. इनमें से बहुत से खिलाड़ियों ने कई सालों तक दुनिया भर में बहुत सारा टी20 क्रिकेट खेला है और यह वास्तव में उन पर निर्भर करता है कि वे अपने खेल को कैसे आगे ले जाते हैं."

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड  कप में भारत की टीम ने सातवीं बार पाकिस्तान को हराया है. इससे पहले 2022 में ंभी भारत ने पाकिस्तान को हराने का कमाल किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com