विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

"ये तो मोये-मोये हो गया", थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट लेकिन अंपायर ने दिया आउट, बीच मैच में हुआ ड्रामा, Video

Funny Cricket Moments: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर अंपायर (umpire mistake viral) से भी ऐसी गलती हो जाती है जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाते हैं. यही नहीं गलती देखकर आपकी हंसी नहीं रूकती है

"ये तो मोये-मोये हो गया", थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट लेकिन अंपायर ने दिया आउट, बीच मैच में हुआ ड्रामा, Video
Umpire funny moment- अंपायर के साथ 'मोय-मोय' हो गया

Funny Cricket Moments: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर अंपायर (umpire mistake viral) से भी ऐसी गलती हो जाती है जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाते हैं. यही नहीं गलती देखकर आपकी हंसी नहीं रूकती है. अब ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी महिला टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच  (Australia Women vs South Africa Women, 2nd ODI) के दौरान देखने को मिला है , जब अंपायर बैटर के आउट होने के बाद भी आउट का सिंग्नल देने के लिए अपनी उंगली उठा देती हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को शेयर किया है. दरअसल,  साउथ अफ्रीकी पारी के 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह घटना घटी जब थर्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बाद भी मैदानी अंपायर आउट का फैसला देते हुए अपनी उंगली उठा देती है.

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: बाकी के टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली की होगी भारतीय टीम में वापसी ? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैरान रह जाते हैं. फिर तुरंत ही मैदानी अंपायर को एहसास होता है तो अपना फैसला बदलती हैं और बैटर को नॉट आउट देती हैं. जिसके बाद खिलाड़ियों की हंसी निकल जाती है तो वहीं  लेडी अंपायर भी अपने किए पर खुद की हंसी नहीं रोक पाती हैं. इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहै हैं.

"पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने बताया, क्यों जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने पर बेन स्टोक्स ने बल्ला छोड़ दिया था

फैन्स लेडी अंपायर के रिएक्शन को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का मानना है कि अंपायर फैसले देते समय कहीं खो से गए थे, जिसके कारण ही उन्हें पता नहीं चला की थर्ड अंपायर ने क्या फैसला दिया है. 

वहीं, इस मैच की का बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने ये खबर लिखे जाने तक 32 ओवर में 153 रन 5 विकेट पर बना लिए थे. दरअसल, बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा  था. क्रीज पर मैरिज़ेन कप्प 43 रन बनाकर नाबाद थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: