विज्ञापन

नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर पदमाकर शिवालकर, घरेलू क्रिकेट में बनाया था यह बड़ा रिकॉर्ड

यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि घरेलू क्रिकेट में विकेटों की झड़ी लगा देने वाले पदमाकर शिवालकर कभी भारत के लिए नहीं खेले

नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर पदमाकर शिवालकर, घरेलू क्रिकेट में बनाया था यह बड़ा रिकॉर्ड
मुंबई:

पूर्व रणजी ट्रॉफी स्टार और मुंबई के लिए वर्षों तक खेले पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवालकर का सोमवार को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने यह जानकारी दी. वह अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे. शिवालकर बदकिस्मत रहे कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया. 14 सितंबर 1940 को जन्मे शिवालकर बाएं हाथ के स्पिनर थे, जिन्होंने दो दशक लंबे करियर में मुंबई क्रिकेट की सेवा की.

एमसीए ने सोमवार को शोक संदेश में कहा, "मुंबई क्रिकेट ने आज एक सच्चे दिग्गज को खो दिया है. पद्माकर शिवालकर सर का खेल में योगदान, विशेष रूप से सभी समय के बेहतरीन स्पिनरों में से एक के रूप में, हमेशा याद किया जाएगा. मुंबई क्रिकेट पर उनका समर्पण, कौशल और प्रभाव अद्वितीय है. उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले."

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट

मुंबई क्रिकेट में पैडी सर के नाम से मशहूर शिवालकर ने 50 साल की उम्र में संन्यास लेने से पहले 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.69 की औसत से 569 विकेट लिए. उन्होंने 43 बार पांच विकेट लिए और 13 मौकों पर एक मैच में 10 विकेट लिए और 1972-73 के रणजी ट्रॉफी सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ 8-16 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है.

उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्स पर उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "मुंबई के पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवालकर के निधन की खबर बेहद दुखद हैं. अपनी बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी से उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उनके निधन से क्रिकेट जगत का एक सितारा खो गया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार और प्रशंसकों को इस दुख से उबरने की शक्ति दें." साल 2016 में, शिवालकर को सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो बीसीसीआई द्वारा किसी पूर्व खिलाड़ी को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com