
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) की तबीयत बिगड़ गई है. दरअसल कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना हो गया था. उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें लंदन के वेस्टमिंस्टर शहर के सेंट मैरी अस्पताल में COVID -19 के टेस्ट के कुछ दिनों बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान न्यूज चैनल गो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बास ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. रिपार्ट की मानें तो जहीर कोरोना की चपेट में उस समय आए जब वो दुबई से इंग्लैंड की यात्रा कर रहे थे. जबकि उन्होंने किडनी में दर्द की शिकायत भी की थी और लंदन पहुंचने के बाद उन्हें निमोनिया भी हो गया था.
Wishing speedy recovery & complete health to Zaheer Abbas sb. Get well soon. Aameen ???????? https://t.co/ld5VH2nj7f
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) June 21, 2022
बता दें कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स जहीर के जल्दी से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इंग्लिश कमेंटेटर एलन विलकिंस ने ट्वीट कर जहीर के ठीक होने की दुआ की है. विलकिंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, '"ज़ेड" के लिए प्रार्थना करें, बहुत ही प्रतिभाशाली ज़हीर अब्बास, जिन्होंने खेल के इतिहास में बल्लेबाजी को एक कला का रूप दिया है, उनके जैसे बल्लेबाज क्रिकेट के इतिहास में बेहद ही कम है जो उनसे मेल खाते हैं.'
वहीं, हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर जहीर अब्बास के जल्द से जल्द ठीक होने की बात की है. भोगले ने अपने कमेंट में लिखा, 'क्या खिलाड़ी हैं, उसी नजकत से बात करते हैं जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की. आशा है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे.'
What a player. Speaks with the same nazakat with which he batted. Hope he recovers soon https://t.co/uKZqLDMf3A
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 21, 2022
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को उनके करियर के दौरान उन्हें एशिया के ब्रैडमैन के नाम से पुकारते थे. उन्होंने अपने करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. अब्बास फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले एशिया बल्लेबाज बने थे. उनके अलावा ज्योफी बॉयकॉट ऐसे दूसरे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 शतक लगाने मे सफलता पाई है.
Wishing Pakistan cricket legend Zaheer Abbas; who is currently in ICU in a London hospital - a speedy and healthy recovery Insha'Allah. This picture was taken before London departure on 29 May. pic.twitter.com/RUkdm5fFwp
— Abdul Majid Bhatti (@bhattimajid) June 21, 2022
जहीर पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में 4 हजार और 5 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. टेस्ट करियर में जहीर ने 78 मैच खेले हैं जिसमें 5062 रन बनाने में सफल रहे तो वहीं, 12 शतक टेस्ट में लगाने का कमाल कर दिखाया था. 62 वनडे मैच में उन्होंने 2572 रन बनाए हैं.
* विजय माल्या के साथ दिखे क्रिस गेल, तो फैन्स ने की दी Memes की बारिश, बने ऐसे Jokes
इंग्लैंड पहुंचते ही वसीम जाफर के साथ माइकल वॉन ने शुरू किया ट्विटर वॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल
* डेविड वॉर्नर शतक से 1 रन से चूके, लेकिन बना गए अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं