ललित मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए शशांक मनोहर को बधाई दी है। वकील से प्रशासक बने 58 साल के मनोहर को इस शीर्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया।
आईपीएल के दूसरे और तीसरे टूर्नामेंट में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद से ब्रिटेन में रह रहे मोदी ने ट्वीट किया, 'बीसीसीआई, आईपीएल और आईसीसी में आखिर चीजों को पाक साफ करने का अभियान चला। शशांक मनोहर को बधाई। काम को अंजाम देने में सक्षम एकमात्र व्यक्ति।'
गैरमान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आदित्य वर्मा के साथ मनोहर की तस्वीर भी ट्वीट करते हुए मोदी ने कहा कि सही आदमी के शीर्ष पर होने से क्रिकेट जगत को उम्मीद बंधी है।
आईपीएल के दूसरे और तीसरे टूर्नामेंट में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद से ब्रिटेन में रह रहे मोदी ने ट्वीट किया, 'बीसीसीआई, आईपीएल और आईसीसी में आखिर चीजों को पाक साफ करने का अभियान चला। शशांक मनोहर को बधाई। काम को अंजाम देने में सक्षम एकमात्र व्यक्ति।'
Operation cleanup finally in @BCCI @IPL and @ICC - Congratulations to #ShashankManohar - only person capable of getting the job done
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) October 4, 2015
गैरमान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आदित्य वर्मा के साथ मनोहर की तस्वीर भी ट्वीट करते हुए मोदी ने कहा कि सही आदमी के शीर्ष पर होने से क्रिकेट जगत को उम्मीद बंधी है।
Good to see #crusader #adityaverma with #ShashankManohar - Finally @BCCI @IPL and @ICC - one can see light pic.twitter.com/QTsmtHsCXX
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) October 4, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल कमिश्नर, ललित मोदी, बीसीसीआई, शशांक मनोहर, वकील, IPL Chairman, Lalit Modi, Shashank Manohar, BCCI