Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैब ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे एक-दिवसीय मुकाबले के दौरान भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें भारत के सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के इंतिखाब आलम प्रमुख हैं।
भारत की ओर से कपिल देव, बिशन सिंह बेदी, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण और पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम, रमीज राजा और मुश्ताक मोहम्मद जैसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
लक्ष्मण ने इस मैदान पर कई यादगार पारियां खेलीं है और इसी कारण जब उन्हें सम्मानित किया जा रहा था तब दर्शकों ने जोरदार उत्साह दिखाया।
सम्मान समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य अतिथि थीं। बनर्जी ने सभी खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये का चेक, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं