विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व महाप्रबंधक एमवी श्रीधर का 51 साल की उम्र में निधन  

श्रीधर 51 साल के थे और लगभग चार साल तक बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन प्रभारी रहे. उन्होंने पिछले महीने अपना पद छोड़ा था.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व महाप्रबंधक एमवी श्रीधर का 51 साल की उम्र में निधन   
हरभजन से जुड़े 'मंकीगेट' प्रकरण के दौरान ऑस्ट्रेलिया में प्रशासनिक मैनेजर के रूप में श्रीधर की भूमिका काफी सराही गई.
नई दिल्ली: हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने वाले बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक डॉ. एमवी श्रीधर का हैदराबाद में उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. श्रीधर 51 साल के थे और लगभग चार साल तक बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन प्रभारी रहे. उन्होंने पिछले महीने अपना पद छोड़ा था.

यह भी पढ़ें :  मंकीगेट प्रकरण ने साइमंड का करियर बर्बाद किया : पोंटिंग

श्रीधर 1990 के दशक में हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी के आधार स्तंभ थे. इस दशक में अधिकांश समय मोहम्मद अजहरुद्दीन के राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहने के कारण श्रीधर ने इस दौर में अब्दुल अजीम के साथ टीम की बल्लेबाजी की बागडोर संभाली. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज श्रीधर ने हैदराबाद और दक्षिण क्षेत्र के लिए 97 प्रथम श्रेणी मैचों में 
48.91 की प्रभावी औसत के साथ 6701 रन बनाए. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 366 रन रहा.

यह भी पढ़ें : 'मंकीगेट प्रकरण' से भारत को मिली थी प्रेरणा : हसी

श्रीधर इसके अलावा कई बार संकट की स्थिति में बीसीसीआई के 'तारणहार' भी साबित हुए. हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स से जुड़े कुख्यात 'मंकीगेट' प्रकरण के दौरान ऑस्ट्रेलिया में प्रशासनिक मैनेजर के रूप में श्रीधर की भूमिका की काफी सराहना की गई. श्रीधर पूरी सुनवाई के दौरान मौजूद रहे और वह टीम और बोर्ड के बीच कड़ी का काम कर रहे थे. जुलाई में कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के कारण अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद श्रीधर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज भेजा था.

VIDEO:मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


संजय बांगड़ ने कोचिंग की जिम्मेदारी निभाई, जबकि श्रीधर को कैरेबियाई देशों में खिलाड़ियों को अच्छी मानसिक स्थिति में रखने और उनकी जरूरतों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. श्रीधर इसके अलावा हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव भी रहे. उनका यह कार्यकाल विवादास्पद रहा, जिसमें उनपर कई क्लबों से जुड़े रहने के आरोप लगे. उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोप लगाए गए. यही बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद से इस्तीफा देने का उनका मुख्य कारण भी था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व महाप्रबंधक एमवी श्रीधर का 51 साल की उम्र में निधन   
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com