ये हैं राजकोट में भारत की हार के पांच कारण...

ये हैं राजकोट में भारत की हार के पांच कारण...

विरोट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

क्विंटन डि कॉक के शतक के बाद मोर्ने मोर्कल की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 18 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

1.भारत की स्लो बल्लेबाज़ी
टीम इंडिया के सभी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने राजकोट में स्लो बल्लेबाज़ी की। पहले 10 ओवर्स में ओपनर्स शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 40 रन जोड़े जबकि विराट और धोनी की जोड़ी ने 31 से 40 ओवर के बीच में सिर्फ़ 37 रन बनाए।

2. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव  
धोनी का प्रयोग एक बार फिर नाकाम हुआ, खुद धोनी नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने आए और इस बार फ़िनिशर का रोल अजिंक्य रहाणे को सौंप दिया। नंबर 6 पर रहाणे बड़े शॉट्स नहीं लगा पाए, नतीजा आख़िरी 5 ओवर्स में टीम इंडिया ने सिर्फ़ 36 रन जोड़े।

3. रैना का खाता नहीं खोलना
सुरेश रैना का खराब फॉर्म तीसरे वनडे मैच में भी जारी रहा। रैना ने आते ही बड़ा शॉट खेला, जिसकी ज़रूरत उस वक्त नहीं थी। रैना के नाम 3 वनडे मैचों में 3 रन हैं।

4. शॉट गेंद से परेशानी
शॉट गेंद के सामने परेशानी फिर से उजागर हुई, मोर्नी मोर्केल ने भारत के 4 में से 3 विकेट शॉट गेंद पर हासिल किए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5. भुवी का नाकाम होना
गेंदबाज़ी में लगभग सभी गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भुवनेश्वर छाप नहीं छोड़ पाए। भुवनेश्वर के 10 ओवर में 65 रन गए और एक भी विकेट उनका नहीं मिला। भुवी थोड़े किफायती होते तो अफ़्रीकी टीम 250 रनों के अंदर ही सिमट जाती।