विज्ञापन
This Article is From May 17, 2014

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर गैर-कानूनी टूर्नामेंट खेलने के लिए जुर्माना

कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों पर हाउस्टन में गैर-कानूनी टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रत्येक पर 500,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।

इस टूर्नामेंट में प्रतिबंधित टेस्ट लेग स्पिनर दानिश कनेरिया भी भाग ले रहे हैं।

बोर्ड ने घोषणा की है कि तेज गेंदबाज वहाब रियाज, ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक, मध्यक्रम बल्लेबाज फवद आलम और सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद और शाहजेब हसन पर पिछले महीने हाउस्टन में फ्रेंडशिप कप टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए 500,000 रुपये का जुर्माना लगा है, क्योंकि इन्होंने बोर्ड से अनुमति के बिना ही इसमें खेलने का फैसला किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी, खिलाड़ियों पर जुर्माना, Pakistan, Pakistan Cricket Board, PCB, Fine On Cricketers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com