Four Century in a single ODI Women's Cricket: स्मृति मंधाना के सातवें और दो मैचों में दूसरे शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के आक्रामक शतक की मदद से भारत ने दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट पर 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. मंधाना (Smriti Mandhana Century) 136 (120 गेंद, 18 चौके, 2 छक्के) और हरमनप्रीत 103 (नाबाद 88 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 171 रन जोड़े और पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.
वहीं 326 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के तरफ से भी दो खिलाड़ी मैरिज़ान कप्प (114) और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट नाबाद (134) रन की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्हें 4 रन से हार का सामना करना पड़ा और भारत ने ये मुकाबला जीत कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड: चार का चमत्कार, स्मृति मन्धाना का शतकीय सलाम@Vimalsports | #cricket | #smritimandhana pic.twitter.com/5Cz5elSv6N
— NDTV India (@ndtvindia) June 19, 2024
बन गया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से दो - दो शतकीय पारी खेली गई और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया, जी हां अब तक के महिला क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ की एक ही मुकाबले में चार शतक लगे हो और आज इस मुकाबले के दौरान ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया.
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝙁𝙄𝙉𝙄𝙎𝙃! 👌 👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2024
Absolute thriller in Bengaluru! 🔥@Vastrakarp25 & #TeamIndia hold their nerve to overcome the spirited South African side to take an unassailable lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/j8UQuA5BhS
#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aIV3CkthU5
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं