विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2014

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे विकेट के लिए भारत की पहली शतकीय साझेदारी

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे विकेट के लिए भारत की पहली शतकीय साझेदारी
मेलबर्न:

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने रविवार को भारत के लिए मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर चौथे विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया।

भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी मौके पर चौथे विकेट के लिए बल्लेबाज शतकीय साझेदारी नहीं कर सके थे। कोहली और रहाणे ने हालांकि इस मिथक को तोड़ते हुए बेहतरीन साझेदारी को अंजाम दिया।

खास बात यह है कि यह साझेदारी काफी आक्रामक रही, क्योंकि दोनों ने चार से अधिक के औसत से रन बटोरे। इन दोनों ने इस मैदान पर भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1981 में पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे।

उसी साल भारत इस मैदान पर अंतिम बार जीता था। एमसीजी पर भारत के लिए तीन मौकों पर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है। इसके अलावा दूसरे और तीसरे विकेट के लिए भी तीन-तीन मौकों पर शतकीय साझेदारियां हुई हैं। इससे पहले इस मैदान पर 2011 में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेलबर्न टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, Melbourne Test, Ajinkya Rahane, Virat Kohli, India Vs Australia, India-Australia Test Series