Eng vs Ind 1st ODI: पिछले दिनों टी20 सीरीज में किसी ध्रुव सितारे की तरह चमके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 विश्व कप से पहले मैनेजमेंट और करोड़ों भारतीयों को यह भरोसा दिया है टीम इंडिया को नंबर चार का वह बल्लेबाज मिल गया है, जिसकी उसे लंबे समय से तलाश थी. करोड़ों क्रिकेटफैंस अभी भी साल 2019 से पहले हैदराबाद के अंबाती रायुडु के साथ हुए बर्ताव को नहीं ही भूल सके हैं, जो बीसीसीआई (BCCI) पर हमेशा धब्बा रहेगा. तब चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने थ्री-डायमेंशन विजय शंकर को जगह देते हुए रायुडु को बाहर कर दिया था. तब बाद में नंबर चार क्रम बल्लेबाज न ढूंढ पाने के चलते बीसीसीआई ने बैटिंग कोच संजय बांगड़ को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन सूर्यकुमार के रूप में कप्तान रोहित के हाथ एक अच्छी चाबी लग गयी है, लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज को दिखाना होगा कि वह हालिया सालों में युवराज से बेहतर होने जा रहे हैं.
वास्तव में, हालिया सालों टीम इंडिया के लिए आखिरी नंबर चार युवराज सिंह ऐसे बल्लेबाज रहे, जिनका विकल्प टीम तलाश रही थी. कई बल्लेबाज इस क्रम पर जाएमाए गए. मसलन विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर वगैरह-वगरैह, लेकिन अब जब सूर्यकुमार ने अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है, तो नंबर-4 की समस्या सुलझा दी है. चलिए सूर्यकुमार की खासियत के बारे में बताते हैं
1. पहली गेंद से ही थर्ड गीयर पकड़ने में सक्षम
अगर यह कहा जाए कि सूर्यकुमार एक स्विऑन हिटर बल्लेबाज हैं, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. कई मौकों पर देखा गया कि वह मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद को उन्होंने लांगऑन के ऊपर से टांग कर छह रन के लिए बाहर भेज दिया. उनकी यह निर्भीक एप्रोच वह बात है, जो पहले कभी किसी नंबर चार बल्लेबाज में नहीं दिखी ही. निर्भीक एप्रोच के साथ ही उनका विश्वास सूर्य को अलग बनाता है.
2. वहां रन बनाते हैं, जहां कोई नहीं बनाता
यह सूर्यकुमार यादव की यूएसपी है. मतलब यूनिक सेलिगं प्वाइंट. यही खासियत उन्हें दुनिया के उम्दा वनडे बल्लेबाजों में जगह दे देती है. कप्तान को समझ नहीं आता कि वह सूर्यकुमार यादव के लिए कहां फील्डिंग लगाएं. वजह यह है कि वह गैरपारंपरिक इलाके से रन निकालते हैं. कप्तान और फील्डर बस उन्हें निहारते रहते हैं. इसी वजह से सूर्यकुमार को एबीडि विलियर्स के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अगला मिस्टर 360 डिग्री कहा जा रहा है.
3. लगभग सभी शॉट हैं तरकशन में
पिछले टी20 में सूर्यकुमार ने जो प्वाइंट के ऊपर से जो स्कवॉय अपिश शॉट से जो छक्का जड़ा, उसे देखकर सचिन तेंदुलकर भी बाग-बाग हो गए. यह एक ऐसा शॉट था, जो बमुश्किल ही पहले कभी किसी बल्लेबाज को खेलते देखा गया. सूर्य ने दिखाया कि वह हर कोने से गेंद को हवा मे भेजना जानते हैं. फिर चाहे यह घुटना टेकर फाइनलेग या लांगलेग के ऊपर का इलाका हो, या अपर कट या फिर प्वाइंट के ऊपर का एरिया.
4. युवराज को पछाड़ेंगे सूर्य
युवराज ने वनडे क्रिकेट में 88 और टी-20 इंटरनेशनल में 137 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार इस मामले में और भी बेहतर साबित होते हैं. उन्होंने अब तक सात वनडे में 103 और 19 टी-20 में 177 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. और सूर्यकुमार का अंदाज और आंकड़े दोनों बताने के लिए काफी हैं कि भारत की नंबर चार बल्लेबाज की तलाश कुछ सालों के लिए खत्म हो गयी है.
यह भी पढ़ें:
चोटिल विराट का लंदन की सड़कों पर यह VIDEO हो रहा है वायरल, यूजर्स ने उठाए सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं