विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2012

अहमदाबाद टेस्ट में नहीं खेलेंगे फिन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट फिन चोट के कारण भारत के साथ सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में गुरुवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट फिन चोट के कारण भारत के साथ सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में गुरुवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे।

इंग्लिश टीम प्रबंधन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। फिन को जांघ में चोट लगी है। इस मैच के लिए इंग्लिश टीम की कमान एलिस्टर कुक के हाथों में है।

कुक ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, "फिन गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। हमारे लिए उन्हें खिलाना जोखिम लेना होगा। वह मंगलवार को अभ्यास नहीं कर सके थे।"

यह हालांकि साफ नहीं हो सका है कि किस खिलाड़ी को फिन का स्थान दिया जाएगा लेकिन यह माना जा रहा है कि टिम ब्रेस्नन को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा मेहमान टीम ग्राहम अनियंस को आजमा सकती है। इंग्लिश टीम के एक अन्य तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी चोटिल हैं। ब्रॉड भी पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-इंग्लैंड सीरीज, India-England Series, Stuart Fin, स्टुअर्ट फिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com