विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

वेस्टइंडीज के Shai Hope ने ODI में मचाई खलबली, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा 

Shai Hope Record in ODI: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शाई होप ने वनडे में विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है तो वहीं बाबर आजम को भी पछड़ा दिया है.

वेस्टइंडीज के Shai Hope ने ODI में मचाई खलबली, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा 
एक शतक से दो शिकार, शाई होप ने रचा इतिहास

Shai Hope Record in ODI: वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 22 जून को नेपाल के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने 129 गेंद पर  132 रन की तूफानी पारी खेली थी. उस पारी के दौरान शाई ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. बता दें कि होप का वनडे में यह 15वां शतक था. वनडे में सबसे तेज 15 शतक लगाने के मामले में शाई होप ने दिग्गज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर में 15 शतक 106 पारियों में बनाए थे. वहीं, शाई होप ने ऐसा कारनामा वनडे में केवल 105 पारियों में कर दिखाया. यानी वनडे में सबसे तेज 15 शतक लगाने के मामले में शाई होप, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. 

वैसे, वनडे में सबसे तेज 15 शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम हैं. बाबर ने वनडे में 15 शतक केवल 83 पारियां खेलकर पूरे कर लिए थे. दूसरे नंबर पर हाशिम अमला हैं जिन्होंने वनडे में 15 शतक केवल 86 पारियों में पूरे कर लिए थे. इसके बाद तीसरे नंबर पर शाई होप आ गए हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 15वां शतक केवल 105 पारियों में लगाने का कमाल कर दिखाया है. यानी वेस्टइंडीज के शाई होप वनडे में सबसे तेज 15 शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

अपने वनडे करियर में अबतक शाई ने  3 शतक भारत के खिलाफ, 3 शतक बांग्लादेश के खिलाफ और 2 शतक श्रीलंका के साथ लगाए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, आयरलैंड और नेपाल के खिलाफ 1-1 शतक लगाने में सफल रहे हैं. 

वनडे में सबसे तेज 15 शतक पूरा करने वाले प्लेयर
बाबर आजम- 83 पारियां
हाशिम आमला- 86 पारियां
शाई होप- 105 पारियां
विराट कोहली- 106 पारियां
शिखर धवन- 108 पारियां
डेविड वॉर्नर- 108 पारियां

इस मामले में बाबर आजम को पछाड़ा
बता  दें कि शाई होप ने एक मामले में बाबर आजम (Babar Azam) को भी पछाड़ दिया है. 2019 वर्ल्ड कप के बाद से शाई होप ने वनडे में बाबर से ज्यादा शतक लगाए हैं. बाबर ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से अबतक कुल 8 शतक लगाए हैं तो वहीं शाई ने इस दौरान अबतक कुल 9 वनडे शतक लगाने में सफलता हासिल कर ली है. शाई होप को वेस्टइंडीज क्रिकेट का नया किंग माना जा रहा है. 

नेपाल के खिलाफ क्वालीफायर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने यह मैच 101 रन से जीत लिया था. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 339 रन बनाए थे जिसमें पूरन ने भी 115 रनों की पारी खेली थी. नेपाल की टीम 49.4 ओवर में 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: Sanju Samson को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI टीम में जगह, तो फैंस ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
* विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, जायसवाल को मिली जगह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com