
- भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटा, मोहम्मद सिराज ने 70 रन पर छह विकेट लिए
- भारत की पहली पारी में 587 रन बनाकर 180 रन की बढ़त हासिल की
- जेमी स्मिथ ने 184 रन की नाबाद पारी खेली, हैरी ब्रुक के साथ 303 रन की साझेदारी की
- स्मिथ ने 80 गेंद पर शतक लगाकर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
Fastest centuries in India-England Test history: मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेट दिया. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये थे जिससे उनके पास 180 रन की बढ़त है. इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने नाबाद 184 रन की पारी खेलने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रुक के साथ 303 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई. स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के लगाये. ब्रुक ने अपने 234 गेंद की पारी में एक छक्का और 17 चौके लगाये.
जेमी स्मिथ ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड (Jamie Smith vs Kapil Dev)
इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने केवल 80 गेंद पर शतक लगाया जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. ऐसा कर जेमी स्मिथ ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कपिल देव ने 86 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था. साल 1992 में कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में केवल 86 गेंद पर सेंचुरी ठोक दी थी.
इस मामले में अब तीसरे नंबर पर अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने 88 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था. बेन डकेट ने साल 2024 में भारत के खिलाफ 88 गेंद पर शतक ठोका था. वहीं, भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, पंत ने साल 2022 में 89 गेंद पर शतक ठोका था.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास की सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) – 80 गेंदें, बर्मिंघम (2025)*
कपिल देव (भारत) – 86 गेंदें, कानपुर (1982)
अजहरुद्दीन (भारत) – 88 गेंदें, लॉर्ड्स (1990)
बेन डकेट (इंग्लैंड) – 88 गेंदें, राजकोट (2024)
ऋषभ पंत (भारत) – 89 गेंदें, बर्मिंघम (2022)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं