विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2018

IND vs WI 1st Test: हरभजन सिंह ने वेस्‍टइंडीज टीम को लेकर तंज कसा तो फैंस ने दी यह नसीहत..

IND vs WI 1st Test: हरभजन सिंह ने वेस्‍टइंडीज टीम को लेकर तंज कसा तो फैंस ने दी यह नसीहत..
हरभजन टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के लिए 400 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं (फाइल फोटो)

भारतीय टीम के खिलाफ पहले टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज की टीम (India vs West Indies) अब तक बेहद कमजोर साबित हुई है. राजकोट में खेल जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम ने पृथ्‍वी शॉ, कप्‍तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के शतक की बदौलत पहली पारी 9 विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित की है. जवाब में वेस्‍टइंडीज टीम में मैच के दूसरे दिन ही पहली पारी में छह विकेट गंवाकर हारने की तैयारी लगभग कर डाली है. भारतीय टीम के सामने वेस्‍टइंडीज के गेंदबाज और बल्‍लेबाज नौसिखिए साबित हो रहे हैं. दूसरे शब्‍दों में कहें तो टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर काबिज टीम इंडिया और आठवें नंबर की टेस्‍ट टीम वेस्‍टइंडीज का यह मुकाबला बराबरी का नहीं लग रहा.  वेस्‍टइंडीज ने मैच में अब तक जैसा प्रदर्शन किया है, उस लिहाज से उसकी हार तय ही नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि मैच के तीसरे दिन कल या चौथे दिन इंडीज टीम यह मैच गंवा देगी. वेस्‍टइंडीज टीम की गुणवत्‍ता (Quality)को लेकर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)भी तंज कसने से नहीं चूके. उन्‍होंने एक ट्वीट करके इंडीज टीम को रणजी ट्रॉफी के स्‍तर का माना है.

पृथ्‍वी शॉ शानदार लेकिन उनकी वीरेंद्र सहवाग से तुलना मत कीजिए: सौरव गांगुली

हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के प्रति पूरा सम्‍मान रखते हुए आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं...क्‍या यह वेस्‍टइंडी टीम प्‍लेट ग्रुप से रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल के लिए भी क्‍वालिफाई कर पाएगी? एलीट ग्रुप से तो नहीं होगा. #INDvsWI'गौरतलब है कि पहले टेस्‍ट में इंडीज टीम को अपने दो बेहतरीन क्रिकेटरों जेसन होल्‍डर और कीमर रोच की सेवाएं नहीं मिल पाई हैं. जहां होल्‍डर को चोटिल होने के कारण ऐनमौके पर मैच से हटना पड़ा है, वही रोच को अपनी नानी के निधन के कारण लौटना पड़ा है. वे जल्‍द वापस लौटेंगे और दूसरे टेस्‍ट मैच में खेलेंगे.हालांकि हरभजन का यह ट्वीट कुछ फैंस को पसंद नहीं आया और उन्‍होंने इसे लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जताई.

IND vs WI 1st Test: सचिन की 'इस स्पेशल सलाह' ने पृथ्वी शॉ के लिए 'जादू' का काम किया

 

 

 

गौरतलब है कि हरभजन सिंह इससे पहले वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा को स्‍थान नहीं दिए जाने को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं. करुण नायर को इस टीम से बाहर करने पर भी उन्‍होंने चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया था. वीरेंद्र सहवाग के अलावा करुण नायर ने ही टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक बनाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com