
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में डेल स्टेन का सामना करने की चुनौती का इंतजार कर रहे भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में स्टेन को खेलना अलग ही तरह की चुनौती है।
स्टेन के खिलाफ खेलना एक चुनौती
युवा राहुल आईपीएल में स्टेन के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 72 रन की पारी अलग अनुभव था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि उसका सामना करना आसान होगा, लेकिन मैंने आज उसे खेला और यह अलग ही तरह का अनुभव था।' उन्होंने कहा, 'उसकी गेंदबाजी पर फील्डिंग या विकेटकीपिंग करना अलग बात है, लेकिन उसके सामने बल्लेबाजी करना अलग ही चुनौती है। वह गेंद को देर से मूव कराता है और उसे खेलना काफी कठिन होता है। मुझे उसके साथ खेलना पसंद है लेकिन उसके खिलाफ खेलना अलग चुनौती होगी और मुझे उसका इंतजार है।'
स्टेन के दिमाग को पढ़ना कठिन
पांच टेस्ट मैचों में भारत के लिए खेल चुके 23 बरस के राहुल ने स्वीकार किया कि इस तेज गेंदबाज के दिमाग को पढ़ना कठिन है। उन्होंने कहा, 'हम कोशिश करेंगे लेकिन आपको पता है कि तेज गेंदबाजों का दिमाग कैसे काम करता है। वे हर मैच में अलग तरह से सोचते हैं। आप समझ नहीं सकते कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। बस गेंद का इंतजार करके उसके हिसाब से खेलना होता है।'
स्टेन के खिलाफ खेलना एक चुनौती
युवा राहुल आईपीएल में स्टेन के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 72 रन की पारी अलग अनुभव था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि उसका सामना करना आसान होगा, लेकिन मैंने आज उसे खेला और यह अलग ही तरह का अनुभव था।' उन्होंने कहा, 'उसकी गेंदबाजी पर फील्डिंग या विकेटकीपिंग करना अलग बात है, लेकिन उसके सामने बल्लेबाजी करना अलग ही चुनौती है। वह गेंद को देर से मूव कराता है और उसे खेलना काफी कठिन होता है। मुझे उसके साथ खेलना पसंद है लेकिन उसके खिलाफ खेलना अलग चुनौती होगी और मुझे उसका इंतजार है।'
स्टेन के दिमाग को पढ़ना कठिन
पांच टेस्ट मैचों में भारत के लिए खेल चुके 23 बरस के राहुल ने स्वीकार किया कि इस तेज गेंदबाज के दिमाग को पढ़ना कठिन है। उन्होंने कहा, 'हम कोशिश करेंगे लेकिन आपको पता है कि तेज गेंदबाजों का दिमाग कैसे काम करता है। वे हर मैच में अलग तरह से सोचते हैं। आप समझ नहीं सकते कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। बस गेंद का इंतजार करके उसके हिसाब से खेलना होता है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लोकेश राहुल, डेल स्टेन, टेस्ट क्रिकेट, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, Lokesh Rahul, Dale Steyn, Test Cricket, IND Vs SA