विज्ञापन

IND vs PAK: क्या होगा अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच टाई हो जाए?

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी अहम है. यदि पाकिस्तान की टीम मैच हार जाती है तो फिर सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है. वहीं, इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. 

IND vs PAK: क्या होगा अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच टाई हो जाए?
Pakistan vs India, 5th Match, Group A

India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. देश भर के क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया की जीत को लेकर आश्वस्त भी हैं और प्रार्थना भी कर रहे हैं.  पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी अहम है. यदि पाकिस्तान की टीम मैच हार जाती है तो फिर सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है. वहीं, इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. वहीं, इसके अलावा यदि यह मैच टाई होता है तो आगे क्या होगा. इस बारे में जानते हैं. 

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बराबरी पर खत्म होता है तो क्या होगा?

यदि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बराबरी पर खत्म होता है (टाई होता है), तो फिर मैच का परिणाम सुपर ओवर से तय होगा. सुपर ओवर  यह सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है कि खेल में एक स्पष्ट विजेता हो और मैच ड्रॉ न हो सके. 

सुपर ओवर के नियम

एक-एक ओवर: सुपर ओवर में, प्रत्येक टीम अधिक से अधिक रन बनाने के लिए एक अतिरिक्त ओवर (छह गेंद) तक बल्लेबाजी करेगी.

सुपर ओवर में क्या होता है

टीमें सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए किसी भी तीन बल्लेबाजों को चुन सकती हैं, और गेंदबाजी करने वाली टीम को एक गेंदबाज को चुनना होता है जो 6 गेंद करें. 

टाई सुपर ओवर:

अगर सुपर ओवर भी बराबरी पर खत्म होता है, तो सुपर ओवर तब तक खेले जाएंगे जब तक कि मैच का परिणाम न आ जाए. 

संभावित भारतीय XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

पाकिस्तान XI

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रउफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: