
रवि शास्त्री 1983 में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्ष 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर का पद संभाल चुके हैं
उनके मार्गदर्शन में टीम वर्ल्डकप 2015 के सेमीफाइनल में पहुंची थी
भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेल चुके हैं शास्त्री
कुंबले का बतौर कोच एक साल का अनुबंध आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो गया था और उन्होंने अपने अनुबंध को बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस्तीफे के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कुंबले ने लिखा था कि टीम इंडिया को कप्तान के मन में मेरी शैली को लेकर परेशानी है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि मैं यह जिम्मेदारी उस व्यक्ति को सौंप दूं तो कोच चुनने वाली तीन सदस्यीय समिति (CAC)और बीसीसीआई के लिहाज से फिट बैठता हो.
55 वर्षीय रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट में 3830 रन बनाने के अलावा 151 विकेट भी हासिल किए. वनडे में वे 3108 रन बनाने के साथ 129 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. शास्त्री वर्ष 1983 में कपिलदेव के नेतृत्व में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट में वे 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' रहे थे और उन्हें पुरस्कार के रूप में ऑडी कार दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं