Reason why Pritvhi Shaw wasn't sold: पिछले दिन हुई इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega auction) में एक-दो नहीं, बल्कि कई ऐसी बातें रहीं, जो बहुत ही ज्यादा हैरान कर गईं. कुछ खिलाड़ियों पर पैसा छप्पर फाड़ कर बरसा, तो कुछ को उम्मीद से काफी कम. कुछ की तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हुई! मतलब किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया. और इसमें सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं कुछ साल पहले सिर्फ 18 साल की उम्र में शानदार आगाज करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw). यह तो था कि पृथ्वी को तुलनात्मक रूप से काफी कम रकम मिलेगी, लेकिन उन्हें कोई खरीदार ही नहीं मिलेगा, यह किसी ने दूर-दूर तक नहीं सोचा था. पृथ्वी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है, उनसे जुड़े रहे नजदीकी लोग शॉ के बारे में राय रख रहे हैं. और अब दिल्ली कैपिटल्स में पृथ्वी के साथ कई साल काम करने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने एक अखबार से बातचीत में विस्तार से बताया है कि इस बल्लेबाज के साथ नीलामी में क्या गलत गया. आमरे ने इशारा करते करते हुए कहा कि वह क्रिकेटर होने के नाते मिली शोहर और बाकी बातों को सही तरह से नियंत्रित नहीं कर सका.
आमरे ने कहा कि, "तीन साल पहले मैंने उसे विनोद कांबली का उदाहरण दिया था. मैंने बहुत ही नजदीकी से विनोद का पतन देखा है. वर्तमान पीढ़ी को कुछ तय बातों को सिखाना आसान काम नहीं है'. उन्होंने कहा, " हालिया सालों में दिल्ली का उन्हें रिटेन करने का शुक्रिया.और 23 साल की उम्र तक पृथ्वी 30-40 करोड़ रुपये कमा चुका है. क्या कोई आईआईएम ग्रेजुएट भी इतनी बड़ी रकम कमा पाएगा?"
आमरे बोले, "जब आप इतनी कम उम्र में इतना ज्यादा पैसा कमा लेते हैं, तो आपका ध्यान भटकना एक स्वाभाविक बात है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप यह जानें कि पैसे का प्रबंधन कैसे किया जाता है, आप अच्छे दोस्त बनाएं और क्रिकेट को प्राथमिकता दें",पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को इस तरह के हालात से गुजरते देखना बहुत ही निराशाजनक है. किसी ने मुझे बताया कि मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले उसने प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ा. वह आज भी आईपीएल में 30 गेंदों में पचासा जड़ सकता है, लेकिन वह आईपीएल के साइड-इफैक्ट जैसे पैसे और शोहरत को अच्छी तरह नहीं संभाल सका"
हाल ही में खरीदा है पेंटहाउस
पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में पेंटहाउस खरीदा. पृथ्वी ने करियर की शुरुआत में 25 साल की उम्र तक ही खासी सफलता देखी. हालांकि, इस दौरान वह ज्यादातर समय भारतीय टीम से बाहर रहे. उनके साथ कुछ ऐसे विवाद भी जुड़े, जिन्होंने उन्हें निश्चित रूप से खासा परेशान किया, लेकिन इस उम्र तक शॉ ने आईपीएल में पैसा अच्छा-खासा कमा लिया था. आमरे का मानना है कि साल 2018 अंडर-19 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स से उन्हें अच्छा अनुबंध मिला. लेकिन सफलता मिलने के बाद वह इसके साथ थोड़ा बहक गए. इससे उनके खेल में अनुशासन का संचार हुआ. आमरे ने शॉ को कांबली का भी उदाहरण दिया, लेकिन इस बात ने भी कोई मदद नहीं की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं